हरदा: लाखों के गबन की नहीं हो रही जांच, युवा शक्ति संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हरदा, अग्निपथ। नगर पालिका चपरासी द्वारा लाखों के कथित गबन की जांच नहीं करवाने के खिलाफ युवा शक्ति संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने राजनीतिक व आधिकारिक सांठगांठ के चलते लाखों के भ्रष्टाचार की जांच न कराए जाने का आरोप लगाया है।
ज्ञापन में बताया गया कि सत्यनारायण इबने द्वारा किए गबन का मुद्दा युवा शक्ति संगठन द्वारा उठाया गया था। मीडिया में भी इस बारे में काफी चर्चा रही।

मुख्य नगर पालिका आधिकारी को भी संगठन ने ज्ञापन देकर अवगत कराया था लेकिन अभी तक़ कोई भी कार्यवाही नही हुई है। संगठन के नेताओं का आरोप है कि इस विषय पर प्रदेश अध्यक्ष विक्की शर्मा से चर्चा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दंभ भरा है कि कार्यवाही तो नहीं होगी चाहे जितना आंदोलन करो। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में जांच न किए जाने पर संगठन द्वारा भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई। वहीं नपा की वर्षों से चल रही जेसीबी के ड्रायवर सुंदरलाल कहार को इन्हे स्थायी किए जाने की मांग भी की गई।

कलेक्टर ने दिया आश्वासन
संगठन के पदाधिकारियों का दावा है ज्ञापन देने पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जांच की जाएगी। यदि जांच या कार्रवाई नहीं होगी तो सीएमओ यादव क़ो भी निलंबित किया जा सकता है।

ये थे मौजूद
कलेक्टर को ज्ञापन देने के समय युवा संगठन के विवेक देवहरे, विवेक गुबरैले, आर्यन बघेल, राहुल धाकड़, मयूर मालवीय, सूर्या सेजेकर, रोहित राज, रोहित भाटिया, विमलेश वैध, पंकज गार्गे, विकास बागडे, आर्यन कुर्शी, कपिल बागडे, इमरान खान, रोहित पीप्लोदे, रोहित राजपूत, विक्की शर्मा, साई कूचबंधियां, व अमजद मंसूरी मौजूद थे।

Next Post

18 से रेलवे दोबारा शुरू करेगा 10 जोड़ी रेलगाडिय़ां

Fri Aug 13 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के दो दिनी रतलाम मंडल दौरे के दौरान रेलवे ने मंडल की 10 जोड़ी गाडिय़ों को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। दोबारा शुरू होने जा रही गाडिय़ों में से अधिकांश उज्जैन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली है। 18 से 23 अगस्त […]

Breaking News