एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय नेे जेल भेजा
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित हरिफाटक ओवरब्रिज पर शनिवार शाम बाइक सवार तीन युवकों को पति और देवर के साथ खड़ी महिला से अश£ील छेड़छाड़ की। पति और देवर ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से भाग गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया अर्पिता कॉलोनी की रहने वाली महिला अपने पति और देवर के साथ शनिवार शाम महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए बाइक से आ रही थी। इस दौरान हरिफाटक ओवर ब्रिज पर बाइक चला रहे पति की आखों में मच्छर चला गया तो उन्होंने ब्रिज पर एक साइड में बाइक रोकी। महिला पति की आंखों से मच्छर निकाल रही थीं इसी दौरान बगैर नंबर की एक्टिवा से तीन बदमाश आए और महिला को देखकर भद्दे कमेंट्स करने लगे।
अश£ील इशारे देखकर महिला को बुरा लगा तो उन्होंने तुरंत उसे लताड़ दिया। पति और देवर ने बदमाशों को समझाने का प्रयास किया और पूछा कि इस तरह गंदी हरकत क्यों की। पति ने एक्टिवा पर बीच में बैठे युवक से पूछा कि तेेरा नाम क्या है तो उसने अपना नाम पाशा बताया और एक्टिवा पर बैठे दो अन्य युवकों ने भी अपना नाम सोहेल और अरबाज बताया, कहा कि बेगमबाग कॉलोनी में रहता है। इसके बाद बदमाशों ने महिला के पति और देवर से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया। शिकायत मिलने के बाद तुरंत पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपियों की पहचान करने के बाद तलाश शुरू की और बेगमबाग कॉलोनी में दबिश देकर एक आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए उसे जेल भेज दिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
