हरियाखेड़ी प्रोजेक्ट मामले को लेकर जलकार्य समिति प्रभारी की निगम आयुक्त से तीखी बहस

इसी मामले को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष एमआईसी बैठक में पहुंचे

उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर निवास पर हुई। इसमें हरियाखेड़ी प्रोजेक्ट मामले को पास करने के लिये सभी ने जोर लगा दिया। यहां तक कि भाजपा नगर अध्यक्ष भी इसी मामले में दबाव बनाने को लेकर पहुंच गये। जलकार्य समिति प्रभारी भी इस प्रकरण को लेकर असंतुष्ट दिखे। उनकी निगम आयुक्त से तीखी बहस हो गई। पूरी एमआईसी की बैठक हंगामेदार रही।

जानकारी के अनुसार बैठक महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में कार्यसूची के प्रथम प्रकरण मेयर इन काउंसिल सम्मिलन दिनांक 11.10.2025 के कार्यवृत्त की पृष्टि की गई जिसके उपरांत कार्य बिन्दुवार चर्चा की गई।

बैठक में हामूखेड़ी बिजासन माता मंदिर से देवास रोड मार्ग चौड़ीकरण कार्य की दर स्वीकृति, सिटी बस डिपो में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने की स्वीकृति, कायाकल्प योजना 2.0 अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत सी एंड रेप में संशोधन किए जाने के विषय पर स्वीकृति, सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत करते हुए शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु किए जाने वाले निर्माण कार्यों की दर स्वीकृति (हरियाखेड़ी प्रोजेक्ट), उज्जैन शहर अंतर्गत नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम मद की राशि से 02 सीएनजी चालित रोड स्वीपिंग वाहन खरीदने तथा उक्त वाहनों का 03 वर्षों तक संचालन व संधारण के कार्य हेतु एजेंसी के चयन के संबंध में स्वीकृति, जनसंपर्क विभाग की विभिन्न मदों में पुनर्विनियोजन किए जाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, अपर आयुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल, संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पहले महापौर की ’ना’, फिर बैठक में हां’

जानकारी में आया है कि नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल हरियाखेड़ी जलावर्धन योजना के नेतृत्व को लेकर एमआईसी की बैठक में पहुंचे थे। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पास करने को लेकर एमआईसी सदस्यों को कहा। इधर महापौर भी पहले इस प्रोजेक्ट को पास करने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन एक ही रात में उनके स्वर बदल गये और उन्होंने भी इस प्रकरण को पास करने की बात कही। इधर जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने कहा कि ये प्रकरण बताया गया है तो वह जगह बताओ।

उन्होंने फाइल पर साइन नहीं किये। ऐसे में प्रकरण एमआईसी की बैठक में कैसे पहुंचाया। निगम आयुक्त आशुतोष मिश्रा से इस मामले को लेकर उनकी तीखी बहस हो गई। निगम आयुक्त ने कहा कि आपको अपर आयुक्त ने 4 घंटे तक इस प्रकरण को लेकर समझाया था। इसके बावजूद आप कह रहे हैं कि जगह दिखाओ। हालांकि बाद में महापौर ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया।

क्या है हरियाखेड़ी प्रोजेक्ट

उज्जैन शहर जलावर्धन योजना-2 हरियाखेडृ़ी प्रोजेक्ट की कुल लागत 939.93915 लाख है। इसका ठेका एनसीसी लिमिटेड को 21.94 प्रतिशत अधिक में दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में गऊघाट, अम्बोदिया में ट्रीटमेंट प्लांट बनना। गंभीर, शिप्रा पर इंटकवेल का निर्माण। शहर में 17 उच्च स्तरीय पानीं की टंकियां। शहर की पाइप लाइन बदलना का कार्य शामिल है।

Next Post

महाकाल मंदिर में शनि प्रदोष व धनतेरस से शनिवार को  शुरू हो जाएगी दीपावली

Fri Oct 17 , 2025
सुबह मंदिर के पुरोहित करेंगे पूजन तो शाम को गर्भगृह में 11 ब्राह्मणों का अभिषेक उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में आज शनिवार को शनि प्रदोष व धनतेरस के संयोग के साथ दीपावली पर्व का शुभारंभ हो जाएगा। सुबह मंदिर के पुरोहित गण गर्भगृह व नंदी हॉल में धनतेरस की परंपरागत […]
महाकाल की शयन आरती

Breaking News