हाइवे पर काल बनी रफ्तार: नागदा में ईको और बाइक की भिड़ंत; रतलाम के 19 वर्षीय शुभम की मौत

मौत

स्टेट हाईवे पर भीषण भिड़ंत: युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

नागदा,अग्निपथ। स्टेट हाईवे नंबर 17 पर स्थित ग्राम हताई पालकी के पास रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ईको कार और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन अस्पताल पहुंचे।

ईको कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर लगभग 12 बजे हताई पालकी बस स्टॉप के पास ईको कार और बाइक में भीषण भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार शुभम (19 वर्ष) पिता महेश, निवासी दिलीप नगर रतलाम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जनसेवा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे में रतलाम निवासी दुर्गाबाई और इंदौर निवासी अनिकेत प्रजापति व राकेश प्रजापति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक छोटे बच्चे को भी प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

दुर्घटना के तुरंत बाद हताई पालकी बस स्टॉप पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही मंडी और बिरलाग्राम थाने की डायल 112 मौके पर पहुंची। आरक्षक लक्ष्मण बैरागी, पायलट नरेश गुप्ता और आरक्षक भुवान सिंह ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जनसेवा अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया। कार में सवार बालिका पायल ने घटना की जानकारी इंदौर में अपने परिजनों को दी।

अस्पताल पहुंचे विधायक और जनप्रतिनिधि

हादसे की खबर मिलते ही महिदपुर विधायक दिनेश बॉस, पार्षद विशाल सिंह गुर्जर और सरपंच नीलेश सिंह गुर्जर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। वहीं, क्षेत्रीय विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान और सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत ने भी अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

चौड़ीकरण की मांग के बीच बढ़ता दुर्घटनाओं का ग्राफ

ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर गहरा रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क संकरी होने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Breaking News