हाईटेंशन लाइन से गुजरती पतंग की डोर पकडऩे पर झुलसा 8 साल का बालक

current death

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित विराट नगर में गंभीर हादसा टल गया। यहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छूकर गुजर रही पतंग की डोर पकडकऱ एक 8 साल का बालक बुरी तरह झुलस गया। गनीमत रही कि डोर उसके हाथ से छूट गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार आगर रोड़ के विराट नगर में रहने वाले गोविंद बागडिया के घर की छत से कुछ दूरी पर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मंगलवार सुबह गोविंद का पुत्र अमन अपनी मां रेखा बागडिया के साथ छत पर धूप में बैठा था। मां अपने काम में लगी थी और उसकी नजर आसमान में उडती पतंगों की तरफ थी। इसी दौरान आसमान से एक पतंग कटकर हवा में बहती हुई अमन को नजर आई। पतंग की डोर बिजली के हाईटेंशन लाइन को छूकर बागडिया की छत से गुजर रही थी।

हाईटेंशन लाइन को छूकर गुजरती इस डोर को अमन ने पतंग लूटने के लिए पकड़ लिया। अचानक उसे तेज झटका लगा और हाथ झुलस गया। गनीमत यह रही कि हवा के साथ उड़ती हुई पतंग की डोर अमन के हाथ से छूटकर निकल गई। लेकिन करंट की चपेट में आकर अमन का हाथ बुरी तरह झुलस गया और वह गश खाकर गिर गया। मां ने उसे देखकर शोर मचा दिया। आवाज सुनकर परिजन छत पर आए और बालक को सीधे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे।

Next Post

भैरवगढ़ से फरार बंदी को जेल अधिकारियों ने पकडक़र पुलिस को सौंपा

Tue Dec 9 , 2025
पुलिस कार्रवाई के बाद जेल में लेकर आए और बैरक में बंद किया उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ केंद्रीय जेल से फरार उम्रकैद का सजायाफ्ता फरार आरोपी को जेल के अधिकारियों ने ही पकड़ लिया। जेल अधिकारियों ने पहले उसे भैरवगढ़ पुलिस को सौंपकर कानूनी कार्रवाई पूर्ण की इसके बाद जेल में […]
giraftar