हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी कक्षा की मान्यता के लिए आवेदन 12 दिसंबर तक

उज्जैन, अग्निपथ। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी कक्षाओं की मान्यता के लिए 12 दिसंबर तक आवेदन एमपी ऑनलाइन की मान्यता पोर्टल पर अपलोड किए जाने की सुविधा प्रदान की है।

मध्य प्रदेश माध्यमिक उच्चतर मान्यता अधिनियम के तहत अशासकीय स्कूलों को सत्र 2024-25 से नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण वृद्धि, पता परिवर्तन, विषय वृद्धि के लिए एमपी ऑनलाइन से 12 दिसंबर तक आवेदन पूर्ण जानकारी सहित अपलोड किया जाना है।

शिक्षा विभाग को प्राप्त सभी आवेदनों का निरीक्षण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल निरीक्षण के दौरान मोबाइल ऐप के माध्यम से संस्था की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करेगा तथा सत्यापित जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुशंसा सहित अपना प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को 30 दिसंबर तक प्रस्तुत करेगा।

संयुक्त संचालक प्रस्तुत आवेदन में कोई कमी पाते हैं तो जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उसकी पूर्ति 31 जनवरी तक कराई जाकर मान्यता दिए जाने की कार्रवाई पूर्ण करेंगे।

Next Post

सबसे पहले दीवाली महाकाल में, प्रदोष काल मेें पूजन करना उत्तम

Tue Nov 7 , 2023
अमावस्या दो दिन तक लेकिन दीपावली 12 को उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर में दीपावली का पर्व सबसे पहले सुबह राजा महाकाल के आंगन में मनाया जायेगा। उसके बाद शाम को प्रजा अपने घरों पर मनाएगी। 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी जो […]

Breaking News