हाऊसिंग बोर्ड ने काटी कॉलोनी, ब्रज नगर की चार गलियों का रुकेगा पानी

वार्ड पार्षद ने समस्या निपटान के लिये विधायक कालूहेड़ा को लिखा पत्र

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में जहां एक ओर इंदौर में हुई दूषित पेयजल से मौतों की संख्या पर राजनीति तेज हो गई है, वहंीं दूसरी ओर ऐसा ही काम हाऊसिंग बोर्ड द्वारा किये जाने के प्रयास शुरु कर दिये गये हैं। दरअसल अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में अतिरिक्त प्लॉट काटकर हितग्राहियों को दे दिये गये हैं। जिसके चलते ब्रज नगर कॉलोनी की चार गलियों का गंदा पानी रुकने से महामारी फैलने की आशंका तेज हो जायेगी।

दरअसल वार्ड क्र.03 अंतर्गत ब्रज नगर में गली न. 1, 2, 3, 4 का रास्ता हाउसिंग बोर्ड द्वारा बन्द किया जा रहा है, जिसके कारण पानी की निकासी बन्द हो रही है एवं नाली की निकासी का पानी भी बन्द हो रहा है। सभी गलियों के सेफ्टी ढलान पर बने होने के कारण उनकी निकासी भी बन्द हो जायेगी जिसके कारण वार्ड वासियों के घरो में गंदा पानी भरने के आसार हैं।

वार्ड पार्षद पंकज चौधरी से इस बाबत विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा को अपने लैटर हेड पर एक पत्र पे्रषित किया है, जिसमें वार्ड की इन चार गलियों से संबंधित व्यथा बताकर इस कार्य को रोकने का निवेदन किया गया है। दरअसल प्लॉट हॉऊसिंग बोर्ड द्वारा काट दिये जाने के कारण मकान बन जाने के कारण गली ब्लॉक होने के साथ ही इन प्लाटों के आगे बने बड़े नाले से कनेक्टेड इन चार गलियों की नाली का पानी भी जाम होकर घर के आसपास ही भर जायेेगा। निकासी नहीं मिलने के कारण ऐसा होगा।

घरों में गंदा पानी पेयजल में मिल जायेगा

इन प्लॉटों पर मकान बन जाने के कारण नाली के पानी की निकासी नहीं हो पायेगा और पानी यहां पर बने 400 मकानों के बाहर फैल जायेगा, जोकि पेयजल के साथ मिलकर गंभीर बीमारियों को आमंत्रण देगा। गली निवासी प्रेमनारायण प्रजापत ने बताया कि उन्होंने इस परेशानी से स्थानीय पार्षद को अवगत कराया था, जिस पर उन्होंने विधायक कालूहेड़ा को अवगत करा दिया है। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारी से बात की है।

मामले में जानकारी के लिये वार्ड पार्षद पंकज चौधरी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

फैक्ट फाइल….

इस मामले में सबसे बड़ा लोचा चार गलियों में होगा। इन गलियों को हाऊसिंग बोर्ड के चार मकान बंद कर देंगे। ऐसे में नाली का पानी आगे की ओर जा नहीं पायेगा। हाऊसिंग बोर्ड के सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि वह या तो चार मकानों का आवंटन निरस्त कर दे ताकि इनके प्लाटो के आगे बने नाले से कनेक्टेड इनकी नाली का पानी निकल सके। ऐसा हो पाना असंभव लग रहा है। क्योंकि हाऊॅसिंग बोर्ड चार प्लाटों के पैसों का मोह छोड़ नहीं पायेगा। जिसके चलते कालोनी के नागरिक परेशान होंगे।

Next Post

मंदिरों के सामने खुला एरिया रखें ताकि शिखर दूर से दिखे

Wed Jan 7 , 2026
सिंहस्थ मेला अधिकारी चिंतामन और नवग्रह शनि मंदिर पहुंचे उज्जैन, अग्निपथ। मंदिरों के सामने का एरिया बिल्कुल खुला-खुला रखा जाए ताकि इनके शिखर दूर से ही श्रद्धालुओं को नजर आए। क्योंकि कई लोग मंदिरों के शिखर दर्शन ही करते हैं। यह बात सिंहस्थ मेला अधिकारी एवं उज्जैन के संभागायुक्त आशीष […]

Breaking News