हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद एक्शन में वन विभाग, शाजापुर में लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

शाजापुर। जिले में बेखौफ हो चुके वन माफियाओं पर अब वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध लकड़ी परिवहन को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा किए गए हालिया प्रदर्शन और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, वन विभाग का अमला अब मैदानी कार्रवाई में जुट गया है। इसी सख्ती का नतीजा है कि बुधवार को विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकडिय़ों से भरे वाहन सहित चार तस्करों को धर दबोचा।

डीएफओ हेमलता शाह को बुधवार को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम सिरोलिया के रास्ते अवैध लकडिय़ों की खेप निकाली जा रही है। सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए, डीएफओ ने तुरंत तीन अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर रवाना की। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।

जब वाहन में सवार लोगों से लकडिय़ों के परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी कागज नहीं दिखा पाए। इसके बाद टीम ने वाहन और लकडिय़ों को जब्त कर रेंजर कार्यालय भेज दिया। वन विभाग ने अवैध परिवहन के मामले में मक्सी निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Next Post

झूठा शपथ-पत्र पेश करने पर नागदा के पूर्व सीएमओ को हाईकोर्ट ने किया तलब

Wed Dec 17 , 2025
नागदा जंक्शन, अग्निपथ। उच्च न्यायालय इंदौर ने नागदा नगरपालिका के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) प्रेमकुमार सुमन को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। सिविल न्यायालय में झूठा शपथ-पत्र प्रस्तुत करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने उन्हें 7 जनवरी 2026 को […]

Breaking News