शाजापुर। जिले में बेखौफ हो चुके वन माफियाओं पर अब वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध लकड़ी परिवहन को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा किए गए हालिया प्रदर्शन और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, वन विभाग का अमला अब मैदानी कार्रवाई में जुट गया है। इसी सख्ती का नतीजा है कि बुधवार को विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकडिय़ों से भरे वाहन सहित चार तस्करों को धर दबोचा।
डीएफओ हेमलता शाह को बुधवार को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम सिरोलिया के रास्ते अवैध लकडिय़ों की खेप निकाली जा रही है। सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए, डीएफओ ने तुरंत तीन अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर रवाना की। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।
जब वाहन में सवार लोगों से लकडिय़ों के परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी कागज नहीं दिखा पाए। इसके बाद टीम ने वाहन और लकडिय़ों को जब्त कर रेंजर कार्यालय भेज दिया। वन विभाग ने अवैध परिवहन के मामले में मक्सी निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
