उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित हीरामिल की चाल में रहने वाले व्यक्ति से परिचित युवक ने होमलोन दिलाने के नाम पर 1.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया हीरामिल की चाल में रहने वाले पूनमंचद टाटावत ने अपने मकान निर्माण के लिए बैंक से लोन लिया था। जिसमें वेदनकर के राहुल ने उसकी मदद की थी। जब लोन की राशि पूनमचंद के खाते में आई तो राहुल ने धोखे से पूनमचंद का मोबाल लेकर उसके खाते से 1.40 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
जब उसे अपने बैंक खाते में राशि कम दिखी तो उसने राहुल से कहा तो राहुल विवाद करने लगा। इसके बाद पूनमचंद ने देवासगेट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
उधार सामान नहीं देने पर दुकानदार को डंडों से पीटा
चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आगर रोड नाका नम्बर 5 पर एवरफ्रेश की दुकान संचालित करने वाले युवक को दो बदमाशों ने उधार सामान देने से मना करने पर रात 11 बजे लाठी और लोहे के सरिए से पीट दिया। पुलिस ने बताया प्रमोद पिता चिंतामन परमार आगर रोड 5 नम्बर नाके पर राधिका एवरफ्रेश नाम से दुकान संचालित करता है।
वह रात 11 बजे दुकान मंगल कर रहा था। इसी दौरान सुमित और राज मालवीय आए और उधार सामान मांगा। उसने मना किया तो गाली गलौज करने लगे। शोर सुनकर प्रमोद का भाई हेमंत भी आ गया। उसने समझाइश की कोशिश की तो दोनों ने लाठी और पाइप से हमला कर दिया। मारपीट में प्रमोद के सिर में चोट लगी वह गंभीर घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्राम सुरेल में चोरी हुई कार जंगल से बरामद
उज्जैन, अग्निपथ। भाटपलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सुरेल से 13 नंवबर की रात चोरी हुई कार भाटपचलाना के जंगल से पुलिस ने बरामद कर ली है। कार की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया हीरालाल पिता रमेश उर्फ रामेश्वर डोडिया निवासी ग्राम सुरेल की मारुति सुजुकी इको कार एमपी 20 सीएच 5486 मॉडल 2018 चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने यह कार जंगल से बरामद कर ली है। पुलिस को आशंका है कि चोर नागदा क्षेत्र के निवासी हो सकते हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
