100 दिन बाद याद आए; प्रोजेक्ट पिछडऩे की वजहें तलाशेगी कमेटी

नगर निगम

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में नई सरकार बने 100 दिन बीत गए है। महापौर और उनकी परिषद को अब शहर चल रहे प्रोजेक्ट्स की याद आई है। नगर निगम द्वारा शहर में जिन भी प्रोजेक्ट्स को अंजाम दिया जा रहा है, उनकी मानिटरिंग के लिए महापौर ने अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी 15 दिनों में निर्माण पिछडऩे की वजहों का पता लगाकर रिपोर्ट तैयार करेगी।

नगर निगम द्वारा कराए जा रहे बड़े निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के लिए महापौर मुकेश टटवाल ने अपर आयुक्त आदित्य नागर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं वार्ड में निर्माण कार्य जैसे मंगलनाथ मुख्य मार्ग स्थित नाला निर्माण, पीएमएवाय मल्टी कानीपुरा से पीलिया खाल तक आरसीसी पाइप नाला एवं चेंबर कार्य, वीर दुर्गादास बस्ती में नाले के दोनों और आरसीसी रिटेनिंग वॉल निर्माण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कमर्शियल कांप्लेक्स, नाला निर्माण, तालाब विकास, मेला विकास, अटल द्वार निर्माण, स्विंग पूल निर्माण आदी का अवलोकन करेगी।

कमेटी में अधीक्षण यंत्री जी. के. कंठिल को सचिव एवं उपायुक्त संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला, झोनल अधिकारी डी.एस. परिहार को सदस्य के रूप में शामिल किया है। महापौर ने कमेटी को निर्देशित किया है कि नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करवाना आपकी जिम्मेदारी है। यदि किसी कार्य में विलंब हो रहा है तो समिति विलंब के कारणों का पता लगाए और कार्य आगे किस प्रकार पूर्ण किए जा सकते हैं तथा कितने समय में कार्य पूर्ण हो सकते हैं इससे संबंधित कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रति 15 दिवस में प्रस्तुत करें।

लोक अदालत में नगर निगम को मिले ढाई करोड़

शनिवार को आयोजित हुई साल की आखिरी लोक अदालत के जरिए नगर निगम को ढाई करोड़ रूपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। निगम के सभी झोन कार्यालयों में संपत्तिकर एवं जलकर अधिभार पर छूट दी गई थी। अपर आयुक्त आदित्य नागर ने बताया कि नगर निगम द्वारा नेशनल लोक अदालत अन्तर्गत समस्त झोन कार्यालयों मे अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात कर विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। संपत्तिकर एवं जलकर बकायादारों द्वारा नेशनल लोक अदालत में दी जाने वाली छूट का लाभ प्राप्त करते हुए बड़ी संख्या में करदाताओं ने अपना बकाया संपत्ति कर एवं जल कर जमा करवाया गया। नेशनल लोक अदालत में सम्पत्ति कर के रूपए मं 2 करोड़ 32 लाख रूपए व जलकर वसूली से 27 लाख से अधिक राजस्व प्राप्त किया गया है।

जयसिंहपुरा में खुलेगा संजीवनी क्लिनिक

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 33 जयसिंहपुरा में संजीवनी क्लिनिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया है। जयसिंहपुरा क्षेत्र में भिक्षु गृह के पास नगर निगम द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से संजीवनी क्लिनिक भवन का निर्माण कराया जाना है। इसका भूमि पूजन रविवार को विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद लीला वर्मा के द्वारा किया गया। संजीवनी क्लिनिक में ओपीडी की सुविधा, वेटिंग रूम, ड्रेसिंग रूम, पैथोलॉजी लैब की सुविधा वार्ड के रहवासियों को मिलेगी।

Next Post

लोक अदालत में दंपत्ति फिर से रहने को हुए राजी चेक अनादरण के मामलों का भी निपटारा

Sun Nov 13 , 2022
टूटे रिश्तों को जोडऩा एक पुण्य कर्म है- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशवाणी उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल लोक अदालत में 44 खंडपीठों का गठन किया गया । जिसमें हजारों प्रकरण आपसी सहमति से समझौते के आधार पर निराकृत हुए । इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के.वाणी ने कहा […]

Breaking News