11 दिनों से बड़ोद क्षेत्र में एक भी कोरोना केस नहीं

बड़ौद, अग्निपथ। कोरोना की दूसरी लहर जैसे-जैसे कम हो रही है, वैसे वैसे ही आम जिंदगिया फिर से पटरी पर लौट रही है। आगर जिले की सबसे बड़ी तहसील बड़ौद में पिछले 11 दिनों से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।

ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. विवेक पुलेया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जो बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दी गई है उसी का परिणाम है की बड़ोद विकासखंड कोरोना से मुक्त हुआ है। अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग जारी है।

बीएमओ डॉ. विवेक पुलेया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सतत काम कर रही है। टेस्टिंग के साथ ही टीकाकरण का कार्य भी शासन के निर्देशानुसार अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाकर लगातार किया जा रहा है।

Next Post

नलखेड़ा में 190 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Wed Jun 2 , 2021
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में स्थित टीकाकरण केंद्र पर 190 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ विजय यादव ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के टीकाकरण के तहत 18 से 44 वर्ष के 157 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए […]

Breaking News