धार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 लाख की अवैध मदिरा जब्त

धार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 लाख की अवैध मदिरा जब्त

 

धार, अग्निपथ। धार जिले में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, वृत्त धार में हाथ भट्टी मदिरा के अवैध अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में लगभग 14 लाख की अवैध मदिरा जब्त कर 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

28 जुलाई को धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार, उपायुक्त संजय तिवारी और सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आबकारी टीम ने वृत्त धार के भड़कला नाला और सीतापाट क्षेत्र में अवैध हाथ भट्टी मदिरा के अड्डों पर दबिश दी।

दबिश के दौरान, 3 प्रकरण धारा 34(1)(क) के अंतर्गत और 1 प्रकरण म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 (2000) की धारा 34(2) के अंतर्गत दर्ज किए गए। जब्त की गई सामग्री में 14400 किलोग्राम महुआ लहान और 165 लीटर हाथ भट्टी मदिरा शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 14,64,750 रुपये है।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन, मोहन भायल, दिनेश उदैनिया, राजकुमारी मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, मुनेंद्र सिंह जादौन, अश्विनी रोजड़े और आबकारी वृत्त धार, सरदारपुर, पीथमपुर, बदनावर-अ एवं बदनावर-ब के स्टाफ का सहयोग रहा

Next Post

सांसद-विधायक की मुलाकात में उठा बड़नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव का मुद्दा

Mon Jul 28 , 2025
बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद-जोधपुर ट्रेन (17605-17606) के आधिकारिक ठहराव को लेकर चल रहे प्रयासों के बीच, हाल ही में विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या और सांसद अनिल फिरोजिया के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। इस मुलाकात में विधायक पंड्या ने सांसद फिरोजिया को ट्रेन के ठहराव […]
रेलवे लाइन रेल सफर

Breaking News