निगम कर्मचारियों के आगे फेल हुई ‘ठेकेदार’ की धौंस, 15 टन लकड़ी से भरा ट्रक जब्त

15 टन लकड़ी से भरा ट्रक जब्त

अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के उद्यान विभाग ने गुरुवार को अवैध रूप से शहरी क्षेत्र से लकड़ी का परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई तब और भी चौंकाने वाली हो गई, जब पता चला कि यह ट्रक पीडब्ल्यूडी विभाग के एक ठेकेदार का था। ठेकेदार को ग्रामीण क्षेत्रों के पेड़ काटने की अनुमति मिली थी, लेकिन वह शहर के भीतर से पेड़ काटकर ले जा रहा था। निगम ने 15 टन लकड़ी से भरा ट्रक जब्त कर ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह है पूरा मामला

उद्यान विभाग के प्रभारी मनोज राजवानी और उपयंत्री पूजा जायसवाल को सूचना मिली थी कि चिंतामन क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही उद्यान विभाग के दरोगा राहुल शिंदे और पुरुषोत्तम शर्मा ने ट्रक (क्रमांक जीजे-18-एवी-9646) को रोक लिया। यह ट्रक करीब 15 टन लकड़ी से भरा हुआ था। मौके पर पहुंची उपयंत्री पूजा जायसवाल ने जब कार्रवाई शुरू की, तो ठेकेदार अंबाराम के गुर्गों ने दबाव बनाने की कोशिश की।

निगम कर्मचारियों ने बाहुबल के आगे झुकने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रभारी मनोज राजवानी भी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया। ट्रक को जब्त कर नगर निगम की नर्सरी में खाली कराया गया। इस कार्रवाई में चिंतामन पुलिस का भी सराहनीय सहयोग मिला।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने भी किया बचाव

मनोज राजवानी ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रफुल्ल जैन से बात की, तो उन्होंने भी ठेकेदार का पक्ष लेते हुए शहर के पेड़ों को काटने की अनुमति होने का हवाला दिया। हालांकि, जब राजवानी ने उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की अनुमति होने की जानकारी दी, तो मामला शांत हुआ। इस घटना ने विभागों के बीच समन्वय की कमी को भी उजागर किया है।

Next Post

उज्जैन आयुक्त के देर से आने पर एमआईसी की बैठक रद्द , कमिश्नर पर भड़के एमआईसी सदस्य

Thu Jul 31 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन नगर निगम की एमआईसी (महापौर परिषद) की बैठक में गुरुवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब निगम आयुक्त आशीष पाठक बैठक में नहीं पहुंचे। उनके इंतजार में एमआईसी सदस्यों ने करीब 22 मिनट तक बैठक का इंतजार किया, लेकिन जब वे नहीं आए तो आक्रोशित महापौर […]
नगर निगम विशेष सम्मेलन

Breaking News