पुलिस सिर्फ कैमरे खंगाल रही
नागदा, अग्निपथ। हाइवे किनारे खडे ट्रकों से बदमाशों की गैंग बेखौफ होकर डीजल चोरी कर रही है और पुलिस के कानों में जुंह तक नहीं रेंग रही है। दरअसल, सफेद कलर की स्कॉर्पियों से आ रही चार सदस्यीय गैंग डीजल चोरी की वारदात कर रही है। यह गैंग अपने साथ मोटर, पाइप, बैरल लेकर पहुंचती है, इनके पास हथियार होना भी बताए जा रहें हैं।
28 अगस्त की रात्रि में जय भवानी और चोपाल सागर पेट्रोल पम्प के आसपास खड़े लगभग आधा दर्जन से अधिक वाहनों को चोरों ने निशाना बनाया और डीजल चुराकर ले गए। संसाधनों की मदद से इस गैंग ने 6 दिन में 4 ट्रकों के डीजल टैंक से 80 हजार रुपए कीमत का 870 लीटर डीजल चुराया है। 12-13 अगस्त की रात भी एक ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी हुआ है।
लगातार हो रही वारदातों से ट्रांसपोर्टर खौफ में आ गए है, ट्रांसपोर्टरों के पास जगह होने के बावजूद वे अब अपने वाहन खड़े करने से कतराने लगे है। ऐसे में जरुरत है हाइवे पर सख्त पेट्रोलिंग की, लेकिन पुलिस सिर्फ थाने पर बैठकर कैमरे खंगाल रही है। हालात ऐसे है कि नगर के दोनों थानों में डीजल चोरी के केस तक दर्ज नहीं हुए हैं।
कर्मचारियों से कहा- आगे बढ़े तो गोली मार देंगे
10-11 अगस्त की रात चकमाधवगढ में स्थित श्रीबालाजी फ्यूल्स पर खडे ट्रक से डीजल बदमाशों ने पंप कर्मचारियों के सामने ही चुरा लिया। पंप व न्यू हरियाणा-पंजाब ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के मालिक पप्पू खंडेलवाल ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीसी 3033 को नागदा से लोड करके रात ढाई बजे पंप पर खडा किया था। ड्रायवर ट्रक के कैबिन में सो रहा था था, तडके 4 बजे ड्रायवर ट्रक लेकर लालकुआं यूपी के लिए निकलने वाला था। इससे पहले तडके 3.5 बजे स्कॉर्पियों से आए चार नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक से 145 लीटर डीजल मोटर की मदद से खींचकर बैरल में भर लिया।
बदमाशों को पकडने के लिए पंप कर्मचारी आगे बढे तो बदमाशों ने कर्मचारियों को धमकाया कि आगे बढे तो गोली मार देंगे। वारदात की शिकायत पप्पू ने उन्हेल थाने में भी की है। महाशक्ति ग्रुप के गोवर्धनसिंह यादव का कहना है कि पुलिस और प्रशासन ने ट्रांसपोर्टर नगर से भारी वाहनों को हटा दिया, जबकि अन्य जगह कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे छोटे वाहन मालिकों को नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंासपोर्टर राकेश रघुवंशी का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को ट्रांसपोर्टरों की स्थिति को समझना चाहिए ताकि नुकसान नहीं उठाना पड़े।
ड्रायवर बोला- सोते समय डीजल चुराया
12-13 अगस्त की रात हाइवे किनारे खड़े टैंकर से डीजल चोरी हुआ है। टैंकर क्रमांक एमपी 13 जेडएन 7121 से बदमाशों ने 300 लीटर डीजल चुरा लिया। ड्रायवर सर्वेश ने बताया कि वह गाडी लोड करने के बाद हाइवे किनारे खडी करके सो गया था। तडके 3 बजे उसे मथुरा के लिए निकलना था। जब वह निंद से जागा तो गाडी चेक की तो डीजल टैंक का ढक्कन खुला मिला देखा तो टैंक खाली पडा था।
गाड़ी खड़ी करना मुश्किल
ट्रांसपोर्टर अजय विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रकों से डीजल चोरी की वारदात से सभी ट्रांसपोर्टर खौफ में हैं। अजय के खुद के पास 5 गाडियां है, जिन्हें वे खडी करने में कतराने लगे हैं, पता नहीं कब डीजल चोरी हो जाए।
50 मीटर दूर से भी डीजल खिंच सकती है मोटर
यह गैंग जावरा से लेकर उज्जैन तक वारदात करती है। इनके पास ड्रम, मोटर रहती है, जो 50 मीटर दूर से भी डीजल खिंच सकती है।
ये वारदातें भी..
- 8-9 अगस्त की रात डुंगरपुर से विदिशा जा रहा ट्राला क्रमांक एमपी 09 जीसी 1612 से 225 लीटर डीजल चोरी किया था।
- 10-11 अगस्त की रात भवानी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीआई 1335 से 200 लीटर डीजल चोरी हुआ था।
- 13 अगस्त की रात भवानी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक क्रमांक आरजे 13 जेडएन 7121 से 250 लीटर डीजल चोरी हुआ था।
- 28 अगस्त की रात भवानी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 5287 से 50 लीटर, आरजे 09 जीडी 5786 से 60 लीटर,
- चौपाल सागर पेट्रोल के पास खड़े वाहन नंबर एमपी 13 जेडपी 8662 से 150 लीटर, जीजे 06 एजेड 9669 से 200 लीटर डीजल चोरी
- जबकि आजाद ढाबे पर खड़े वाहन के डीजल के टैंक के ताले तोड़े।
