बड़ोद (आगर), अग्निपथ। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के विशेष अभियान के तहत, बड़ोद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस ने एक ट्रक से 253 किलो गांजा बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बड़ोद थाना पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि आगर रोड के खजूरी जोड़ पर खड़े एक ट्रक में अवैध गांजा भरा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी की।
पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक (आरजे-17 जीए-5222) को रोका, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर मौजूद थे। तलाशी लेने पर ट्रक से 50 पैकेट और एक थैली में भरा हुआ कुल 253 किलो गांजा मिला। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गांजा तस्करी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
253 किलो गांजा ले जा रहे आरोपियों से पूछताछ जारी
253 किलो गांजा पाए जाने पर पुलिस ने सुरेश सिंह सौंधिया (रतलाम) और बद्रीलाल ओढ़ (मंदसौर) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इनसे गांजा के परिवहन, संग्रहण और खरीद-बिक्री के बारे में पूछताछ कर रही है, जिसमें आगे और भी खुलासे होने की संभावना है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस सफल कार्रवाई के लिए बड़ोद थाना पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
