उज्जैन, अग्निपथ। देश व दुनियाभर से मप्र में धार्मिक यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पीएम पर्यटन हेलीकॉप्टर की नियमित सेवा गुरुवार से शुरू होने जा रही है। यह उज्जैन, इंदौर, ओंकारेश्वर के बीच शुरू होगी। इस सेवा के शुरू होने से श्रद्धालु 3 घंटे में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं को 5 से 6500 रुपए तक खर्च करने होंगे।
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव काफी दिनों से इसके लिए प्रयासरत थे।पहले दिन इंदौर व उज्जैन के बीच सेवा संचालित होगी। इसके लिए उज्जैन में स्थित पुलिस लाइन के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरने की मंजूरी मिली है। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए 3 घंटे में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे।
6 सीटर हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए ऑनलाइन बुक होगी टिकट
6 सीटर हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा करने के लिए एक से दूसरे शहर के बीच प्रति यात्री 5 से 6,500 रुपए तक किराया लगेगा। हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार व गुरुवार को छोडक़र सप्ताह के शेष 5 दिन चालू रहेगी। हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा रहेगी। फ्लाइट शेड्यूल और बुकिंग के लिए वेब साइट कर सकेंगे। 20 नवंबर से प्रदेश में पीएमपर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा की नियमित उड़ानें शुरू हो रही हैं। इसके बाद भोपाल से 5 हजार रुपए में पचमढ़ी जा सकेंगे, जबकि इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी सिर्फ 25 मिनट में तय हो जाएगी।
