3 वर्ष के बाद …एक बार फिऱ मुनि प्रज्ञा सागर एवं आचार्य पुष्पदंत सागर का गुरु-शिष्य महामिलन

उज्जैन। तपोभूमि प्रणेता मुनि प्रज्ञा सागर महाराज श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन से विहार करते हुए पुष्पगिरी तीर्थ की मनोरम धरा पर वर्षो बाद गणाधिपति गणाचार्य पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के पावन चरणों में अपने श्रद्धा सुमन समर्पित करने के लिए गुरु चरणों में पहुंचे।

तपोभूमि प्रणेता प्रज्ञासागर मुनिराज संसघ पुष्पगिरी तीर्थ पहुंच। गुरु-शिष्य महामिलन पर भव्य आगवानी करेंगे। तपोभूमि प्रणेता के अनुज गुरुभाई संस्कार प्रणेता सौरभ सागर मुनिराज एवं क्षुल्लक पर्व सागर महाराज से भी हुआ भव्य मंगल मिलन समारोह।

यह जानकारी तपोभूमि के सह सचिव सचिन कासलीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि गुरु-शिष्य महामिलन यादगार और ऐतिहासिक हुआ । अभी भी जिसका स्मरण किया जाता है वर्ष 2009 जयपुर हवा महल के सामने ऐतिहासिक मिलन एव वर्ष 2014 उज्जैन सिद्धक्षेत्र महावीर तपोभूम एवं वर्ष 2018 कर्नाटक श्रवणबेलगोला ,वर्ष 2021पुष्पगिरी तीर्थ में हुआ। जिसे देखने के लिए कई लोग उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम, मंदसौर आदि कई जगह के देखने पहुंचे । श्री महावीर तपोभूमि के अशोक जैन चाय वाला, कमल मोदी, दिनेश जैन सुपर फार्मा, अतुल सोगानी, राजेंद्र लुहाडिया, ओम जैन, सोहन लाल जैन, संजय बडज़ात्या, संजय जैन आदि कई लोग पहुंचे।

Next Post

आमिर खान और किरण राव का हुआ तलाक, 15 साल का रिश्ता खत्म होने पर बोले- ‘यह नए सफर की शुरुआत’

Sat Jul 3 , 2021
मुंबई। आमिर खान और किरण राव शादी के 15 साल बाद अलग हो गए हैं। एक आधिकारिक बयान जारी कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है। आपसी सहमति से उन्होंने अलग होने का फैसला लिया है। अपने बयान में आमिर और किरण ने कहा कि ‘अपने 15 साल के खूबसूरत सफर […]

Breaking News