3.15 किमी सडक़ निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा की जा रही लेटलतीफी : भरावा

खाचरौद, अग्निपथ। कस्बा धाकड़ धर्मशाला से रामातलाई तक 3.15 किलो मीटर की 592 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सडक़ का कार्य ठेकेदार द्वारा चींटी की चाल से किया और वर्तमान में सडक़ का कार्य पूर्ण रूप से बंद पड़ा है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद भरावा व कांग्रेस नेता मनोज मेहता व नमित वनवट ने जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सडक़ का क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह गुर्जर द्वारा पूर्व कमलनाथ सरकार के समय  स्वीकृति प्रदान कर भूमिपूजन किया गया था। आज तक काम काफी धीमी रफ्तार से किया जा रहा है। काफी समय से तो यह बंद भी है। कांग्रेसजनों ने इस ओर ध्यान आकर्षित कराया कि ठेकेदार द्वारा रोड को खोद दिया गया तथा आसपास के किसानों ने मेढ आदि बना रखे थे उसे भी तोड़ दिए जाने और कार्य बंद होने से वर्षा ऋतु का पानी किसानों के खेतों में भरायेगा, जिसके चलते किसानों की फसलें खराब होने का डर बना हुआ है।

साथ ही ठेकेदार की हठधर्मिता के कारण इस मार्ग पर आने जाने वाले किसानों को अपनी खेती कार्य के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षा ऋतु माथै पर है, प्री मानसून आ चुका है। 20 जून के लगभग बोवनी होने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में इस मार्ग पर किसानों को अपने खेतों में बोवनी करना बड़ा कठिन होगा। कलेक्टर से इस मार्ग का कार्य ठेकेदार से तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान करने की मांग करते हुए जनहित में शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जावे, जिससेक्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके।

Next Post

माकड़ौन तहसील में कृषि विस्तार अधिकारी के नदारद रहने से किसान परेशान

Tue Jun 15 , 2021
माकड़ौन, अग्निपथ। कहने को तो मकड़ौन को तहसील का दर्जा मिल चुका है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में यह केवल नाम की तहसील बनकर रह गई है। उक्त आरोप लगाते हुए पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर पालीवाल ने बताया कि तहसील के तहत क्षेत्र के 100 से अधिक गांव शामिल है। […]

Breaking News