339 कर्मियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने रातभर की गश्त, 210 अपराधी गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। बढ़ते अपराधों को रोकने के साथ जनता के बीच शांति स्थापित करने के लिए आए दिन पुलिस द्वारा नाईट काम्बिंग गस्त की जा रही है। धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गत दिनों धार पुलिस के 11 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व 339 पुलिसकर्मियों के साथ रातभर काम्बिंग गश्त की। इस दौरान 210 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गश्त के दौरान गिरफ्तार 12 इनामी बदमाश जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, पुलिस बल पर हमला, मारपीट आदि जैसे गंभीर अपराधो में फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर कुल 41 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। गश्त चेकिंग के दौरान जिले के कुल 23 थानों के अंतर्गत 85 गिरफ्तारी वारंटियो, 113 स्थाई वारंटियो, 04 धारा 299 जा.फौ. में फरार वारंटियो व 12 इनामी बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। वही विभिन्न थानो के कुल 34 जिलाबदर बदमाशो को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

एसपी व ग्रामीण डीआईजी उतरे मैदान में

उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर निमीष अग्रवाल द्वारा स्वयं पुलिस बल के साथ धार जिले के थाना कोतवाली, थाना नौगांव, थाना पीथमपुर क्षेत्र में काम्बिंग गस्त कर धार पुलिस अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वयं पुलिस बल के साथ कल रात्रि में थाना अमझेरा, थाना सरदारपुर, थाना टांडा, थाना बाग क्षेत्रांतर्गत नाईट काम्बिंग गस्त की गई।

पुलिस अधीक्षक के ताराघाटी (रिंगनोद-टांडा रोड़) गस्त के दौरान स्थाई वारंटी भेरुसिंह पिता वसना भील निवासी राताकोट की धडपकड़ की गई। आरोपी भेरुसिंह थाना सरदारपुर के आर्म्स एक्ट में स्थाई वारंटी फरार चल रहा था। वही एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि हमे नाईट गस्त में थाना राजगढ़ ने सर्वाधिक 16, सरदारपुर 10 व अन्य थाना में कुक्षी ने 13, थाना धामनोद ने 10, थाना बाग ने 08 व सेक्टर-01 ने 06 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

Next Post

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाये गये कारपेट बने परेशानी

Tue Jun 18 , 2024
जर्जर कारपेट में उलझकर गिर रहे दर्शनार्थी, बदबू भी फैल रही उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बिछाये गये कारपेट अब परेशानी का कारण बन गये हैं। जर्जर हो चुके इन कारपेट में उलझकर दर्शनार्थी गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं पानी से गीला करने […]

Breaking News