सीहोर, अग्निपथ। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में गुम हुए मोबाइल फोनों की तलाश के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत, सीहोर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सायबर सेल एवं मैदानी इकाइयों ने विगत तीन माह में तकनीक का सहारा लेते हुए कुल 224 गुम मोबाइल फोन खोज निकाले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 35,84,000 रुपये है।
मालिकों को सौंपे गए 224 फोन
यह अभियान सीहोर सहित इंदौर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल और ग्वालियर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मोबाइल फोन खोजने में सफल रहा।
विशेष कार्यक्रम: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनंदिता शर्मा सीहोर द्वारा 141 मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को सौंपे गए।
थाना स्तर पर वापसी: शेष 83 मोबाइल फोन थाना स्तर पर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं।
इस अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 315 मोबाइल फोन खोजकर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।
सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल अभियान में सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक सुशील कुमार साल्वे, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक अभिषेक चौहान, आरक्षक तरुण राठौर, आरक्षक श्री राम प्रसाद यादव, आरक्षक अर्पित गुप्ता सहित मैदानी इकाइयों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
इस अवसर पर डॉ अभिनंदना शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर और पूरी सायबर टीम उपस्थित रही।
