मौत

उज्जैन, अग्निपथ। ट्रेन से उज्जैन आ रहे युवक की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। स्टेशन पर जीआरपी ने यात्रियों की सूचना पर शव बरामद किया और मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान की।

निजामुउद्दीन एक्सप्रेस से जीआरपी ने एक युवक का शव बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया था, उसके पास आधार कार्ड मिला था। जिसके माध्यम से अलवर राजस्थान में रहने वाले परिजनों को सूचना दी गई थी। मंगलवार को पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त अरुण पिता विजयसिंह (28) के रुप में की और बताया कि अरुण उज्जैन में रहने वाले दोस्त की शादी में शामिल होने के लिये एक दिन पहले निकला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। आशंका जताई जा रही है कि अरुण की मौत हार्ट अटैक से हुई है, जिसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने पर होगा।

दिल्ली के श्रद्धालु की संदिग्ध मौत

दिल्ली के उत्तमनगर से एक परिवार सोमवार को क्षिप्रा नदी के घाट पर तर्पण के लिये आया था। दिन में उन्होने पूजा-पाठ की और समीप ही प्रजापत धर्मशाला में ठहरे। मंगलवार को परिवार देव-दर्शन करने वाला था, उससे पहले रात में परिवार में शामिल विकास पिता वरियामसिंह (42) लघुशंका के लिये जाते वक्त गिर गया। परिजन घबरा गये। धर्मशाला कर्मचारी विकास को अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का कहना था कि कुछ सालों से विकास का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। परिवार पूर्वजों का तपर्ण करने आया था।

Next Post

मंडी में दिनदहाड़े एक बोरी गेहूं चोरी चिमनगंज थाने में एफआईआर

Tue May 2 , 2023
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में नाराजगी उज्जैन, अग्निपथ । कृषि उपज मंडी में गेहूं का सीजन होने के चलते आवक बढऩे के साथ ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं। आए दिन किसान और व्यापारियों को निशाना बनाने लगे हैं। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है […]

Breaking News