39 वर्षीय युवक के शादी के सपनों सहित आभूषण और नकदी भी ले गई लुटेरी दुल्हन

धोखाधड़ी के बाद युवक ने घट्टिया थाना और एसपी कार्यालय पहुंचकर बताई पीड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। एक बार फिर विवाह के नाम पर युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लुटेरी दुल्हन ने 39 वर्षीय युवक के शादी के सपने सहित उसकी जीवन भर की कमाई से खरीदकर उसे दिलाए आभूषण और घर में रखे 10 हजार रुपए भी लूट लिए। युवती नई दुल्हन की वेशभूषा में महाकाल मंदिर दर्शन के दौरान बहाना बनाकर पति का साथ छोडकऱ भाग गई। लुट चुका युवक पुलिस थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है कि कहीं से वो उसे मिल जाए और इस धोखाधड़ी की उसे और उसके गिरोह को सजा मिले।

शादी के नाम पर धोखाधड़ी की यह वारदात पानबिहार के ग्राम उटेसरा में रहने वाले सीताराम पिता नारायण के साथ हुई है। सीताराम की उम्र 39 वर्ष हो चुकी है। जीवन के चार दशक बीत जाने पर वह चाहता था कि अब अपना घर बसाकर पारिवारिक जीवन यापन करें। इसीलिए कुछ सालों से उसने अपने रिश्तेदारों और समाज के अन्य लोगों को विवाह कराने के लिए निवेदन किया था।

गत माह उसे उसके एक रिश्तेदार ने उसकी समाज के प्रहलाद टिपानिया निवासी मेतवाड़ा से मिलवाया। मेतवाड़ा ने उसे बैतुल की रहने वाली एक लडक़ी संजना धुर्वे उसके भाई गोलू धुर्वे और उसकी दीदी से मिलवाया। बताया कि संजना के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसका एक भाई है और गरीब परिवार का होने के कारण उनके पास शादी के खर्च के लिए रुपए नहीं हैं। इसलिए शादी का पूरा खर्च सीताराम से उठाने के लिए कहा।

सीताराम इसके लिए भी तैयार हो गया। इसके अलावा शादी कराने के नाम पर प्रहलाद ने सीताराम से 1 लाख 70 हजार रुपए लिए। 6 अगस्त की शादी फिक्स होने के बाद सीताराम ने संजना के लिए 40 हजार के आभूषण, 30 हजार रुपए के कपड़े और 30 हजार रुपए के सौंदर्य प्रसाधन दिलाए। कुल मिलाकर शादी के पहले ही सीताराम ने 2 लाख 70 हजार रुपए खर्च कर दिए। जैसे-तैसे करके 6 अगस्त को आष्टा में स्थित एक मंदिर में 8-10 लोगों की मौजूदगी में दोनों का विवाह हो गया।

सीताराम संजना को ब्याह कर पानबिहार ले आया। चार-पांच दिन ऐसे ही गुजर गए और 11 अगस्त को नई-नवेली दुल्हन को लेकर सीताराम महाकाल मंदिर दर्शन कराने के लिए लेकर आया। यहां मंदिर में संजना टॉयलेट के बहाने बाहर निकली और फिर वापस नहीं आई। सीताराम ने महाकाल मंदिर परिक्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर उसे ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। उसे फोन लगाया तो शाम तक फोन बंद रहा। दूसरे दिन फोन किसी ने उठाया और उस तरफ से आवाज आई कि संजना नहीं है वो कहीं गई है।

प्रहलाद 24 दिन से बोल रहा है कि जो आभूषण वो लेकर गई है उसे वापस दिला देंगे। दो चार दिन से प्रहलाद का भी फोन बंद है। घट्टिया पुलिस का कहना है कि शिकायती आवेदन मिला है इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

चरक भवन में आरएमओ कार्यालय, आईसीयू बनने के बाद इमरजेंसी कक्ष भी होगा शिफ्ट

Tue Sep 3 , 2024
सर्जरी, ईएनटी, आर्थो, मनकक्ष पहले ही हो चुके शिफ्ट उज्जैन, अग्निपथ। मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मंजूरी मिलने के बाद जिला अस्पताल को चरक भवन के साथ माधवनगर अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। अस्पताल की कुछ यूनिट चरक में शिफ्ट हो चुकी है। अब आरएमओ कार्यालय शिफ्ट करने […]
charak hospital चरक अस्पताल

Breaking News