प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
खरगोन, अग्निपथ। खरगोन में गुरुवार शाम को हुई एक घटना के बाद, मृतक बालक के परिजन आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 48 घंटे बाद भी धरने पर बैठे हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि इस गंभीर मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और आरोपियों को बचाने की स्थिति में नज़र आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार के दिन ठीकरी निवासी कालू पंचोली के 4 वर्षीय बालक को उपचार के लिए सनावद रोड स्थित डॉ. राजेश सयदे के पास लाया गया था। इंजेक्शन लगने के बाद बालक की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया था।
परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि बच्चे को दवाई का ‘हाई डोज’ दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हुई। मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजन धरना स्थल पर डटे हुए हैं।
वर्तमान में धरना स्थल पर खरगोन एसडीएम पहुँच चुके हैं और परिजनों को समझाइश दे रहे हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। परिजनों की एक ही मांग है कि आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर उनके सामने पूछताछ की जाए, लेकिन प्रशासन परिजनों की यह बात मानने को तैयार नजर नहीं आ रहा है।
