धार: 50 हजार रिश्वत के खेल में फंसा आरक्षक, लोकायुक्त की कार्रवाई

50 हजार रिश्वत के खेल में फंसा आरक्षक, लोकायुक्त की कार्रवाई

ग्रामीण से 20 हजार वसूलकर बाइक और मोबाइल गिरवी रखे

धार,  अग्निपथ। जिले में सरदारपुर तहसील की रिंगनोद चौकी पर पदस्थ आरक्षक अशोक मौर्य पर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। लोकायुक्त इंदौर कार्यालय में दर्ज शिकायत के अनुसार आरक्षक ने एक ग्रामीण से 50 हजार रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई, लेकिन आरक्षक हाथ नहीं आया। अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पंचायत से समझौता, फिर भी आरक्षक ने फंसाया

लोकायुक्त इंदौर एसपी राजेश सहाय ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता कमल पिता रमेश भूरिया (उम्र 25 वर्ष, निवासी बिमरोड) का मामला उसके भाई कालू से जुड़ा था। कालू गांव के लल्लू की नातिन को भगा ले गया था। शिकायत दर्ज होने पर पंचायत बैठी और कमल के परिवार पर 1 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना लगाया। लड़की को वापस करने के साथ परिवार ने 50 हजार रुपए पहले ही चुका दिए और शेष राशि के लिए दोनों पक्षों ने अदालत में राजीनामा भी कर लिया था। थाने में भी दोनों ने समझौता पेश कर दिया।

लेकिन इसके बाद भी आरक्षक अशोक मौर्य ने कमल और उसके साथी शंभू को थाने पर बुलाकर कहा—“अभी कार्यवाही बाकी है, सब निपटाना है, इसके लिए 50 हजार रुपए लगेंगे, वरना सभी को जेल भेज दूंगा।” दबाव बनाकर उसने कमल से 20 हजार रुपए ले भी लिए और उसकी बाइक व मोबाइल गिरवी रख लिया। आरक्षक ने साफ कह दिया कि शेष 30 हजार रुपए दो, तभी गाड़ी और मोबाइल वापस मिलेंगे।

लोकायुक्त का जाल और आरक्षक की चालाकी

शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने बुधवार, 3 सितंबर को ट्रैप की तैयारी की। लेकिन जब कमल ने आरक्षक को फोन किया, तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया और पुलिस चौकी से भी गायब हो गया। इस बीच गांव के शंभू का फोन आया कि “तुम्हारी गाड़ी और मोबाइल मेरे घर पर रखवा दिए हैं, मौर्य कह रहा है कि पैसे लेकर सरदारपुर आ जाना।” हालांकि शंभू ने रिश्वत लेने से मना कर दिया और सिर्फ मोबाइल लौटा दिया। गाड़ी अगले दिन लौटाने की बात कही गई।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरक्षक की यह हरकत सामने आने के बाद लोकायुक्त टीम ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है।

जिले में मचा हड़कंप

धार जिले में पुलिस आरक्षक पर भ्रष्टाचार का यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जो पुलिसकर्मी जनता की सुरक्षा और न्याय की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त है, वही रिश्वत के जाल बुन रहा है।

आगे की कार्यवाही

लोकायुक्त इंदौर अब मामले की आगे की जांच करेगी और आरोपी आरक्षक पर सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल ग्रामीणों में यह चर्चा गर्म है कि क्या आरोपी को वाकई में सजा मिलेगी या मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

Next Post

ज्यूस सेंटर संचालक के मकान में लगी आग, 8 लाख कैश सहित हजारों का सामान जला

Thu Sep 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित धन्नालाल की चाल में रहने वाले जूस सेंटर संचालक के घर में बुधवार गुरुवार की दरमियां की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 8 लाख रुपए कैश, सोने चांदी के आभूषण और हजारों का घर का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने […]
fire आग

Breaking News