भिलवाडिय़ा जोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत
शाजापुर, अग्निपथ। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भीलवाडिया जोड़ पर एक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा बुधवार रात करीब 12 बजे हुआ। मृतकों की पहचान कपूर पिता निरंजन मीणा (21) और आयुष पिता विजय सिंह (21) के रूप में हुई। दोनों युवक इंदौर से बाइक खरीदकर अपने घर बीनागंज (जिला गुना) लौट रहे थे।
भीलवाडिया जोड़ पर उनकी बाइक एक चलते ट्रक के पीछे से टकरा गई। टक्कर में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सुनेरा थाना प्रभारी भरतसिंह किरार ने बताया कि मृतक आयुष गुना जिले में फाइनेंस का काम करता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को शाजापुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल ट्रक को थाने में रखा गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव सौंपे जाएंगे।