उज्जैन, अग्निपथ। धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार को 3 अलग-अलग घटनाओं में मानवीयता और साहस का अद्भुत परिचय देखने को मिला। जिससे दो महिलाओं सहित चार लोगों की जान बचाई जा सकी। जहाँ होमगार्ड के जवान और गोताखोरों ने लोगों की जान बचाकर खुद को साबित किया। एक तरफ क्षिप्रा नदी में डूब रही दो महिलाओं को होमगार्ड जवान ने बचाया, वहीं रामघाट पर एक युवक को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाला। इसी बीच, ज़ीरो पॉइंट ब्रिज पर एक मानसिक विक्षिप्त युवक को आत्महत्या से बचा लिया गया।
क्षिप्रा में होमगार्ड जवान ने दो महिलाओं को डूबने से बचाया
सोमवार सुबह क्षिप्रा नदी के रविदास घाट पर एक हृदय विदारक घटना होते-होते बची। आंध्र प्रदेश से महाकाल दर्शन करने आया एक परिवार स्नान के लिए नदी में उतरा। इसी दौरान, लक्ष्मीकुमारी नाम की एक महिला गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उन्हें बचाने के लिए उनकी बहन भी आगे बढ़ीं, लेकिन वह भी गहरे पानी में फंस गईं। घाट पर शोर मचते ही, होमगार्ड जवान सुनील सिंह राजपूत तुरंत मौके पर पहुँचे और बिना किसी देरी के नदी में कूदकर दोनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं अब सुरक्षित हैं।
रामघाट पर गोताखोरों ने इंदौर के युवक को बचाया
एक अन्य घटना में, रामघाट पर स्नान कर रहे इंदौर के 19 वर्षीय योगेश गोलिया (निवासी पाटनपुरा, इंदौर) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड संतोष कुमार जाट ने बताया कि SDRF जवान रूप सिंह भाटी ने तत्काल गोता लगाकर योगेश को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके दोस्तों को सौंप दिया। इस सराहनीय कार्य के लिए जवान को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
ज़ीरो पॉइंट ब्रिज पर विक्षिप्त को खुदकुशी करने से रोका
देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित हीरा मिल की चाल के ऊपर बने ज़ीरो पॉइंट ओवरब्रिज पर एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। शाम करीब 6 बजे, युवक को पुल से कूदने की कोशिश करते देख चाल में रहने वाले युवकों ने उसे बचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की, तो उसने अपना, अपनी माँ और पिता, सबका नाम गंगा बताया, जिससे पुलिस समझ गई कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस उसे देवासगेट थाने ले गई, जहाँ कुछ देर तक वह अजीब हरकतें करता रहा। बाद में पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक को पहले कभी इस क्षेत्र में नहीं देखा गया था।