मौत

उज्जैन में तेज रफ्तार बस ने ली युवक की जान, चाचा गंभीर घायल; CCTV में कैद हुई ड्राइवर की करतूत

 

उज्जैन, अग्निपथ. उज्जैन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शनिवार शाम उन्हेल रोड, भैरवगढ़ पर हुई, जब एक तेज रफ्तार यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बस ड्राइवर टक्कर मारने के बाद गोयल के पास टोल नाके का बैरियर तोड़कर भागता हुआ दिख रहा है। सीसीटीवी के आधार पर भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

घर लौट रहे थे लाइट फिटिंग का काम करके

मृतक अजय (22) खंडेल गांव का रहने वाला था और अपने चाचा विष्णु के साथ बाइक पर गांव लौट रहा था। दोनों आगर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के पास लाइटिंग फिटिंग का काम करके वापस जा रहे थे। गोयल गांव के पास बीके यादव ट्रेवल्स की एक निजी बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

एक महीने पहले ही पिता बना था अजय

हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विष्णु की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना तब और भी हृदय विदारक हो जाती है जब पता चलता है कि मृतक अजय की पत्नी ने मात्र एक महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था। इस हादसे ने परिवार में मातम फैला दिया है।

Next Post

उज्जैन में 7.50 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य आयंबिल भवन

Sun Jun 29 , 2025
आचार्य विश्वरत्नसागर जी के आह्वान पर भूमिपूजन में एक घंटे में मिली 5.75 करोड़ उज्जैन, अग्निपथ. उज्जैन के खाराकुआ स्थित सकल जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ, श्री ऋषभदेव छगनीरामजी की पेढ़ी में रविवार को एक ऐतिहासिक घटना घटी। आचार्य विश्वरत्नसागर जी मसा के कर कमलों द्वारा पाँच मंजिला आयंबिल भवन का भूमिपूजन […]