62 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

पन्द्रह लाख सत्तर हजार का माल जब्त

आगर, अग्निपथ। पुलिस ने जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 62 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त डोडाचूरा, एक डिजायर कार और दो मोबाइल फोन सहित कुल मश्रुका की कीमत 15 लाख 70 हजार है। आरोपियों के नाम रिंकु यादव (32 वर्ष, निवासी मुरैना) और राजेन्द्र जाटव (25 वर्ष, निवासी ग्वालियर) हैं, जिनके विरुद्ध कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। दिनांक 29/09/2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी सफेद रंग की डिजायर कार (MP-13-CC-5033) में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर मंदसौर से ग्वालियर जाने वाले हैं।

कानड़ रोड पर हुई नाकाबंदी: सूचना के आधार पर खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने, कानड़ रोड, आगर पर त्वरित नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट से चार काली प्लास्टिक की बोरियों में रखा 62 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ।

मौके पर ही चालक रिंकु यादव और उसके साथी राजेन्द्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री और परिवहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्तशुदा सामग्री में डोडाचूरा (कीमत ₹ सात लाख पचास हजार), डिजायर कार (कीमत ₹ आठ लाख) और दो वीवो कम्पनी के मोबाइल फोन (कीमत ₹ बीस हजार) शामिल हैं।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय के नेतृत्व में की गई।

Next Post

पहचान छुपाकर लव जिहाद का प्रयास, दुष्कर्म-अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार

Wed Oct 1 , 2025
धार, अग्निपथ। धार जिले के अमझेरा में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वर्ग विशेष के युवक गोलू उर्फ नूर मोहम्मद पर अपनी पहचान छुपाकर युवती से दोस्ती करने, शादी का झांसा देकर अपहरण करने, दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगा है। […]

Breaking News