प्रसूता ने मृत नवजात को जन्म दिया: जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
देवास। जिला अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उचित इलाज न मिलने के कारण एक प्रसूता ने मृत नवजात को जन्म दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, ईटावा निवासी रीना पति वसीम को 21 अक्टूबर को प्रसूति के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि दर्द शुरू न होने पर अस्पताल स्टाफ ने डिलीवरी नहीं करवाई। उन्होंने ऑपरेशन करने का भी अनुरोध किया, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। गुरुवार सुबह महिला को बांगर स्थित अमलतास अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां महिला ने एक मृत नवजात को जन्म दिया। इसके बाद नाराज परिजन नवजात का शव लेकर वापस जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप- अस्पताल कर्मियों ने पैसे मांगे
परिजनों का कहना है कि अगर समय पर सही इलाज मिलता तो उनके बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मियों ने इलाज के नाम पर उनसे पैसे की मांग की थी। इस मामले पर सीएमएचओ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन दिनों में ड्यूटी पर रहे स्टाफ से बात की जाएगी और पैसे मांगने के आरोप की भी जांच करवाई जाएगी।
