उज्जैन, अग्निपथ। तराना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कनारदी में 65 सालों से चले आ रहे भाइयों के बीच जमीन विवाद के चलते ताऊ के बेटों ने चचेरे भाई पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए छोटे भाई को भी लाठी से पीटा।
जिला अस्पताल में भर्ती महेश पिता छगनलाल पाटीदार ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन को लेकर 65 सालों से भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उनके पिता छगनलाल और ताऊ कन्हैयालाल के बीच विवाद हुआ। कन्हैयालाल भी शांत हो गए जिसके बाद कोर्ट से मामले का हल निकला और दोनों परिवारों के बीच जमीन का बटवारा हुआ।
जमीन बंटवारे में ताऊ के बेटों ने ज्यादा जमीन हथिया ली, और उनकी जमीन पर जाने से भी उनको रोकने लगे। सोमवार सुबह 8 बजे महेश खेत की मेड़ से अपने खेत पर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे ताऊ के बेटों राजाराम और अशोक उर्फ लालसिंह ने कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया।
चिल्लाने की आवाज सुनकर महेश का छोटा भाई गणेश बीच बचाव के लिए आया तो उसे भी लाठी से पीट दिया और फरार हो गए। गणेश ने खून से लथपथ हो चुके महेश को उठाया और अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर अस्पताल लेकर गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
मक्सी रोड चकोर पार्क के समीप चार दिन पहले मैजिक से टकराकर घायल हुए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया 8 दिन पहले नीमनवासा मक्सी रोड निवासी राहुल पिता कैलाश मकवाना (19) अपनी बुलेट से ढाबे पर जा रहा था। वह तंदूर पर रोटी बनाने का काम करता है। इसी सिलसिले में वो बुकिंग के लिए बात करने 8 सितंबर को करोदिंया गांव जा रहा था। लौटते वक्त मैजिक गाड़ी एमपी 41 आर 0689 की टक्कर से वो बुरी तरह घायल हो गया था।
आरडी गार्डी मेडिकल में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
देवास रोड पर सुपरवाइजर को रोक कर पीटा, 40 हजार रुपए लूटे
नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित देवास रोड पर कार कंपनी के सुपरवाइजर के साथ रविवार रात को लूट की वारदात हो गई। बदमाशों ने उसके पास रखे 40 हजार रुपए नकद लूट लिए।पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया लूट की घटना नेक्सा कार कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर कुंदन पिता रामलाल गोयल उम्र 30 साल के साथ हुई है। कड़छेली निवासी कुंदन रविवार रात शोरूम से घर लौट रहा था। तभी रात करीब 8:30 बजे चंदेसरा के समीप पेट्रोल पंप के सामने दो अज्ञात बदमाश बाइक से आए और कुंदन को ओवरटेक कर रोक लिया।
बदमाशों ने उससे मारपीट की और उसके पास रखे 40 हजार रुपए छीन कर भाग गए। अन्य लोगों की मदद से नागझिरी थाने पहुंचे कुंदन ने पुलिस को पूरी घटना बताई। नागझिरी पुलिस ने मारपीट व लूट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
