8 लाख रुपये की चोरी की मुरा भैंसों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

giraftar

बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर पुलिस को दो मुर्रा भैंसों की चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने चोरी की गई भैंसों सहित घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया है। मामले में दो आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य बाल अपचारी फरार है।

फरियादी सुरेंद्र सिंह पंड्या निवासी ग्राम मोलाना ने 15 नवंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि 2-3 नवंबर 2025 की मध्य रात्रि को उनके खेत पर बने टीन शेड का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने दो भैंसें चोरी कर ली थीं। पुलिस ने अपराध क्रमांक 718/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। जिसके आधार पर एक संदिग्ध पिकअप वाहन (क्रमांक MP 09 GH 2590) में दो भैंसें भरकर उज्जैन की ओर जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम सूचना पर ग्राम घोसला के पशु हाट के लिए रवाना हुई और 17 नवंबर 2025 को पिकअप वाहन MP 03 GH 2590 को जब्त कर लिया।

गिरफ्तारी

 पुलिस ने वाहन चालक रवि पिता विक्रमलाल परमार (24 वर्ष, निवासी कालूहेड़ा) और उसके साथी धीरज पिता सोहन राठौर (20 वर्ष, निवासी मोलाना) के साथ एक बाल अपचारी (17 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई दोनों भैंसें और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त किया। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 8 लाख 30 हज़ार रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण में एक अन्य सह बाल अपचारी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी रवि आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी बड़नगर थाने में चोरी का अपराध दर्ज पाया गया है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

रणगाँव में 5.30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

Tue Nov 18 , 2025
तस्कर मारुति इको छोड़कर फरार धार, अग्निपथ। धार जिले के मनावर वृत्त के रणगाँव में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के बड़े जखीरे के साथ एक मारुति सुजुकी इको वैन जब्त की है। आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर […]

Breaking News