हाथ पर बने टैटू से मिला सुराग, पकड़े गए बदमाश

मुथुट गोल्ड लोन शाखा में हुई चोरी का खुलासा

उज्जैन, अग्निपथ। मुथुट फिनकार्प गोल्ड लोन शाखा में हुई चोरी का गुरुवार को 2 बदमाशों के गिरफ्त में आने पर पुलिस ने खुलासा किया है। वारदात में शामिल 2 बदमाश फरार हैं। बदमाश कैमरे में कैद हुए थे, जिसमें एक के हाथ पर नाम का टैटू बना हुआ था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि 26-27 जून की रात 3 से 4 बजे के बीच मुथुट फिनकार्प गोल्ड लोन की वेदनगर स्थित शाखा में हुई आर्टिफिशल आभूषणों के साथ राधाकृष्ण, गणेशजी की मूर्ति के साथ कांच का कछुआ चुराने की वारदात में शामिल 2 बदमाशों को नानाखेड़ा सीएसपी वंदना चौहान के निर्देशन में टीआई ओपी अहीर और टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

गोल्ड लोन शाखा में चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। हिरासत मे आये बदमाश कालू उर्फ गोलू उर्फ विकास परमार निवासी कमला नेहरू नगर और लखन गोयल निवासी चामुंडा माता मंदिर नीलगंगा है। इनके दो साथी भोला और पंकज यादव फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। उनके अपराधिक रिकार्ड होना भी सामने आये है। दोपहर बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

कैमरे में हाथ पर दिखा था टैटू

गोल्ड लोन शाखा से आर्टिफिशल आभूषण चोरी हुए थे। उसके बाद भी पुलिस ने मामले का गंभीरता से लिया और मुथुट गोल्ड लोन शाखा में लगे कैमरों के साथ शहर में 30 से अधिक स्थानों पर फुटेज खंगाले। वारदात में शामिल एक बदमाश के हाथ पर गोलू नाम का टैटू गुदा हुआ दिखाई दिया था। उसी के आधार पर तलाश शुरु की गई और थाना क्षेत्र के अपराधिक डेरों पर दबिश दी गई। जहां से टैटू वाला बदमाश पकड़ा गया।

केरल हेड आफिस में मिली सूचना

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोल्ड लोन शाखा के ताले तोडऩे के बाद बदमाशों ने अंदर लगा कांच तोडक़र प्रवेश किया था। वह लॉकर की ओर कदम बढ़ा रहे थे। उसी दौरान शाखा में लगे सेंसर के माध्यम से हेड आफिस केरल में सायरन बज गया था। जहां शाखा मैनेजर किरण बिष्ट को सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर रफीक खान मौके पर पहुंचे थे। तब तक बदमाश भाग निकले थे।

Next Post

तमिलनाड़ु के उद्योगपति लगायेंगे अत्याधुनिक वस्त्र निर्माण इकाई

Thu Jul 1 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड स्थित बन्द पड़े सोयाबीन प्लांट की जमीन पर होजयरी वस्त्र निर्माण इकाई की स्थापना की जायेगी। इस इकाई के निर्माण से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में औद्योगिकीकरण और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के […]