उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड स्थित बन्द पड़े सोयाबीन प्लांट की जमीन पर होजयरी वस्त्र निर्माण इकाई की स्थापना की जायेगी। इस इकाई के निर्माण से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में औद्योगिकीकरण और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। होजयरी वस्त्र निर्माण में एक्सपोर्ट क्वालिटी के वस्त्र तैयार किये जायेंगे, जो एक मॉडल इकाई के रूप में स्थापित होगी।
उज्जैन शहर और आसपास के क्षेत्र में उद्योगों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव विशेष रूप से प्रयास कर रहे हैं। डॉ.यादव ने कहा कि ऐसे उद्योगों को लाने का प्रयास किया जा रहा है जो स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार प्रदान कर सकें। इससे शहर की अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती मिलेगी। शहर में बंद पड़े उद्योगों की जमीन और अन्य स्थानों पर भी उद्योग के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर कार्य किया जा रहा है।
11 जुलाई को भूमि पूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन इसी माह की 11 जुलाई को देवास रोड स्थित सोयाबीन प्लांट की जमीन पर भूमि पूजन करेंगे। सोयाबीन प्लांट की 15 एकड़ जमीन पर तमिलनाडु के उद्योगपति द्वारा इसे स्थापित किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला ने बताया कि इस कम्पनी में दो शिफ्ट में काम होगा। एक शिफ्ट में दो हजार लोग काम करेंगे। कर्मचारियों को अत्याधुनिक सुविधाएँ जैसे रेस्ट रूम, कैंटीन आदि भी उपलब्ध रहेंगी। कंपनी के अधिकांश विदेशी ग्राहक हैं। इसके अलावा इंदौर रोड पर एक अन्य उद्योग प्रतिभा सिंथेटिक्स की स्थापना के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। 10 जुलाई को उद्योग विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी उज्जैन में औद्योगिकीकरण की संभावनों पर स्थानीय स्तर पर चर्चा करेगी।