मोबाइल और 18 हजार लूटकर फरार हुए 2 नकाबपोश
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर बुधवार-गुरुवार रात 2 नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने इलेक्ट्रिक दुकान संचालित करने वाले युवक पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। दुकान संचालक ने बदमाशों की बाइक का नंबर देख लिया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो नंबर कार का होना सामने आया है।0
पंवासा में इलेक्ट्रिक दुकान चलाने वाला धर्मेन्द्र पिता बाबूलाल शर्मा (35) निवासी ग्राम हरसोदन बुधवार रात 10:45 बजे अपनी दुकान बंद करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आये 2 नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उस पर लोहे की रॉड से हमला किया और गिरा दिया।
धर्मेन्द्र के गिरते ही बदमाशों ने उसे ताल-घंूसे मारे और जेब में रखे 18 हजार रुपयों के साथ मोबाइल लूट कर भाग निकले। धर्मेन्द्र बदमाशों की लाल रंग की पेशन बाइक का नंबर एमपी 13 सी 7805 देख लिया। उसने कुछ लोगों की मदद से पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद बदमाशों की घेराबंदी शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
धर्मेन्द्र ने पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर बताया। जिसके आधार पर जांच शुरू की गई तो पुलिस को पता चला कि उक्त नंबर कार है। पंवासा थाना पुलिस ने फिलहाल मामले में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
पारदी-कंजरों पर आशंका
मक्सीरोड पर देर रात लूट में पारदी-कंजर गिरोह के सदस्यों पर आशंका जताई जा रही है। जिस तरह से बाइक का नंबर कार का होना सामने आ रहा है। उससे प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने चोरी की बाइक का उपयोग किया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी हुई है।
इनका कहना
बदमाशों की तलाश की जा रही है, वारदात का शिकार हुए युवक ने जो नंबर बताया था, वह दूसरे वाहन का होना सामने आ रहा है। -मुनेन्द्र गौतम, थाना प्रभारी पंवासा