मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराने ठाकुरजी पहुंचे तहसील कार्यालय

1

बडनगर, अग्निपथ। मंदिर की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए भक्तों के साथ ठाकुरजी तहसील टप्पा कार्यालय खरसौदकलां पहुंचे। जहां पुजारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना दिया व मंदिर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तहसीलदार सुरेश नागर को ज्ञापन सौपा। वहीं तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर निर्माण सामग्री जब्त की।

मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का यह मामला ग्राम खरसौद कलां बस स्टैंड स्थित क्षत्रिय मंदिर का है। जहाँ पर दबंगों द्वारा मंदिर की भूमि पर कब्जा कर उस पर निर्माण कर लिया गया है। जिसको लेकर मंदिर पुजारी विजय जोशी द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाही नहीं होने पर भक्तजन भगवान बालमुकंद जी को रैली के रूप में लेकर टप्पा कार्यालय पहुंचे थे।

इस दौरान तहसीलदार सुरेश नागर पैदल चलकर मौके पर पहुंचे व मंदिर भूमि का निरीक्षण किया जहां मंदिर भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रोका व सामान भी जप्त किया। साथ ही तहसीलदार नागर ने पटवारी राधेश्याम शर्मा को टीम गठित कर सोमवार को सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दिया जाने हेतु निर्देश दिये है।

धरने के दौरान धर्म समाज प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगराम दास, धर्म समाज प्रदेश सचिव विष्णु वैष्णव, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राजयोगी, तहसील अध्यक्ष अजय बैरागी, सजन जुगल दास, शंकरलाल, जगदीश, लालदास, नागेश्वर, सुनील बैरागी, नीतेश शर्मा, पारस राजी, मुकेश व्यास, विजय जोशी, शिवगिरी, कान्हा गुरु, सुरेश गिरी महेश आदि उपस्थित थे।

Next Post

राजा के दरबार में देवड़ा दंडवत

Fri Jul 2 , 2021
पद मिलने के बाद पहली बार महाकाल दर्शन के लिए आये प्रभारी मंत्री उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार कीे दोपहर प्रभार ग्रहण करने के बाद उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा भगवान महाकाल राजा के दर्शन को पहुंचे। उनके साथ परिवार के लोग भी शामिल थे। उन्होंने नंदीहाल में पूजन किया। महाकालेश्वर […]