आज शहर में 54 सेन्टरों पर सेकंड डोज वैक्सीनेशन

उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार को उज्जैन शहर में 54 सेन्टरों पर कोवेक्सीन का केवल सेकंड डोज लगाया जायेगा। इन टीकाकरण केन्द्रों पर 3 जुलाई को वे ही लोग पहुंचे, जिन्हें कोवेक्सीन का सेकंड डोज लेना है।

उपायुक्त नगर निगम कल्याणी पाण्डेय ने बताया कि 3 जुलाई को निम्न केन्द्रों पर कोवेक्सीन का केवल सेकंड डोज लगाया जायेगा – वीर सांवरकर कम्युनिटी हॉल सिद्धवट, संजीवनी क्लिनिक खिलचीपुर, शामा स्कूल अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी कानीपुरा रोड, शाहासे स्कूल नूतन स्कूल इंदिरा नगर टीम-1, शा स्कूल मोहन नगर, शामावि पटेल नगर, उमाकवि नयापुरा क्रमांक-2, शाउमावि जीवाजीगंज, विश्वकर्मा गुजराती समाज धर्मशाला नामदारपुरा, हेलावाड़ी कम्युनिटी हॉल तिलकेश्वर मार्ग, राजपूत धर्मशाला दानीगेट, उम्मीद पब्लिक स्कूल जांसापुरा, कम्युनिटी हॉल मिर्ची नाला, संत लीलाशाह धर्मशाला गीता कॉलोनी, कम्युनिटी हॉल फिश मार्केट, शाप्रा स्कूल सांदीपनि नगर ढांचा भवन, कैंसर हॉस्पिटल, शा स्कूल फाजलपुरा, पुराना नगर निगम आफिस गोपाल मन्दिर के निकट, सोनी धर्मशाला ढाबा रोड टीम-1, पानदरिबा शामावि, कालिदास स्कूल कैलाश टॉकीज, तिलक स्मृति धर्मशाला, शा शालीग्राम तोमर स्कूल दौलतगंज, लक्कडग़ंज कम्युनिटी हॉल, यूनानी दवाखाना लोहे का पुल, रामी माली धर्मशाला, शाप्रा स्कूल हरिफाटक ब्रिज, शा उर्दू प्रायमरी स्कूल बेगमबाग, खड़तिया कम्युनिटी हॉल कोट मोहल्ला, शाकउमावि मदारगेट नलिया बाखल, निगम भवन जयसिंहपुरा, शामा स्कूल माधवगंज, पुरवैया धर्मशाला केशव नगर, उत्कृष्ट विद्यालय शास्त्री नगर, कम्युनिटी हॉल विष्णुपुरा, जालसेवा निकेतन स्कूल, कम्युनिटी हॉल झोन क्रमांक-5 देसाई नगर, शामावि पंवासा, जीडीसी कॉलेज दशहरा मैदान, आईटीआई कॉलेज मक्सी रोड, सांदीपनि विधि महाविद्यालय दशहरा मैदान, विद्या नगर कम्युनिटी हॉल, कम्युनिटी हॉल शास्त्री नगर गली नं.-2, महाविद्यालय छात्रावास आदिम जाति छात्रावास के निकट, मित्र नगर शामा स्कूल नानाखेड़ा, आनन्द भवन, सरस्वती विद्या मंदिर क्रमांक-1 ऋषिनगर, पोलीटेक्निक कॉलेज देवास रोड महानन्दा नगर टीम-1, शामा स्कूल दमदमा, पुलिस लाइन हॉस्पिटल, शा स्कूल न्यू इंदिरा नगर नागझिरी।

Next Post

पानी और सडक़ की दिक्कत से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना

Fri Jul 2 , 2021
सात दिन में मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी महिदपुर रोड। ग्राम सरवन खेड़ा एवं बरुखेड़ी के बीच की सडक़ व पुलिया नहीं होने के कारण दोनों गांवों के किसानों को अपनी खेती किसानी के कार्य के लिए बारिश के मौसम में जाने-आने में बहुत […]