इलेक्ट्रिक दुकान संचालक को लूटने वाले बदमाश सलाखों में

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास इलेक्ट्रिक दुकान संचालक को हमला कर लूटने वाले 2 बदमाश हिरासत में आ चुके हैं। बदमाशों ने चिमनगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने की वारदात को भी अंजाम दिया था। बदमाशों से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

बुधवार रात पंवासा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक दुकान संचालित करने वाले धर्मेन्द्र पिता बाबूलाल शर्मा निवासी हरसोदन के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास 2 बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर 18 हजार नगद और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश लाल रंग की पेशन बाइक पर सवार होकर आये थे। जिन्होंने नकाब पहन रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। शुक्रवार को दोनों बदमाश पुलिस की हिरासत में आ गये हैं।

बताया जा रहा है कि बदमाश ग्राम भंैसोदा-ब्यावरा मक्सीरोड के रहने वाले हंै। एक बदमाश मैकेनिक होना सामने आ रहा है, जो कुछ समय पहले इंदौर चला गया था। वापस आने के बाद उसने साथी के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया है। बदमाशों के पास से मिला मोबाइल चिमनगंज थाना क्षेत्र से छीना जाना सामने आ रहा है।

चिमनगंज पुलिस शुक्रवार को बदमाशों से पूछताछ के लिये पहुंची थी। बदमाशों पर वाहन चोरी का भी शक है। विदित हो कि लूट की वारदात के बाद धर्मेन्द्र शर्मा ने पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर बताया था, जो कार का होना सामने आया था। एक बदमाश मैकेनिक है, आशंका जताई जा रही है कि उसने वारदात के लिये बाइक पर कार के नंबर की प्लेट लगाई थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

एक पकड़ाया, दूसरे की तलाश

25 जून को भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के सारीबारी मोड़ उन्हेल रोड पर ग्राम झिरन्या में रहने वाले युवक किशनलाल को रास्ता पूछने के बहाने रोक चाकू अड़ाने के बाद 4 हजार रुपये और मोबाइल लूटने वाले बदमाशों में शामिल एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दूसरा बदमाश अजय निगरानीशुदा होना सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

शुक्रवार दोपहर खबर आई थी कि फरार बदमाश कोर्ट में सरेंडर करने वाला है, लेकिन शाम तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था। मामले की जांच कर रहे एसआई राहुल चौहान का कहना था कि उन्हें भी कोर्ट सरेंडर की जानकारी मिली थी, लेकिन बदमाश नहीं आया है।

Next Post

व्यापारी अग्रवाल, मुकादम मीणा पर भी होगी एफआईआरदर्ज

Fri Jul 2 , 2021
किसान की कम उपज तौलने का मामला उज्जैन मंडी समिति ने चिमनगंज थाने में दिया आवेदन उज्जैन। किसान की सोयाबीन की चार बोरियां गायब करके कचरे में फेंकने वाले मुकादम और व्यापारी के खिलाफ भी दर्ज होगी एफआईआर। मंडी समिति ने पुलिस थाने में आवेदन दे दिया है। उक्त जानकारी […]