व्यापारी अग्रवाल, मुकादम मीणा पर भी होगी एफआईआरदर्ज

  • किसान की कम उपज तौलने का मामला

  • उज्जैन मंडी समिति ने चिमनगंज थाने में दिया आवेदन

उज्जैन। किसान की सोयाबीन की चार बोरियां गायब करके कचरे में फेंकने वाले मुकादम और व्यापारी के खिलाफ भी दर्ज होगी एफआईआर। मंडी समिति ने पुलिस थाने में आवेदन दे दिया है। उक्त जानकारी देते हुए मंडी समिति के सचिव अश्विन सिन्हा ने बताया कि 28 जून को गनावा के किसान रमेशचंद्र उज्जैन कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर आए थे।

तुलाई के दौरान रमेशचंद्र की चार बोरी सोयाबीन कम पाई गई थी। उन्होंने मंडी समिति में इसकी शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद प्रांगण निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और कम उपज की तलाश की। सोटाबीन की चारों बोरियां कचरे में मिली। चारों बोरियों का पैसा उन्हें दिलाया गया। साथ ही दोनों को नोटिस दिया गया था।

नोटिस का जबाव आने पर खाटू श्याम ट्रेडर्स के विकास अग्रवाल और उनके मुकादम कैलाश मीणा पर चार सोयाबीन की बोरियां गायब करने का आरोप सिद्ध हुआ और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए चिमनगंज थाने में आवेदन दे दिया है।

आरोपी व्यापारी कोठारी ने दिया इस्तीफा, सचिव बने राठौर : अनाज तिलहन व्यापारी संघ के सचिव विजय कोठारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर किसान की उपज कम तौलने के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पद छोड़ा था, इसके बाद सहसचिव राजेंद्र राठौर को सचिव का प्रभार सौंपा गया था।

शुक्रवार को कोठारी ने अपना इस्तीफा व्यापारियों के वाट्सएप ग्रुप पर भेज दिया। इसे अध्यक्ष मुकेश हरभजनका ने स्वीकार करते हुए कार्यवाहक सचिव राजेंद्र राठौर को सौंपने का निर्देश दिया। राठौर का कहना है कि अध्यक्ष के निर्देश पर वे कार्यवाहक सचिव का काम देखेंगे।

तौलकांटा जांच कैंप एक दिन बढ़ाया

मंडी में व्यापारियों का तौल कांटा और बांट जांच और स्टेपिंग का कैंप एक दिन और बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को पहले दिन पचास और शुक्रवार को दूसरे दिन कुल 102 व्यापारियों ने तौल कांटा और बांट की जांच कराई गई। अब शनिवार को भी तौल कांटे और बांटों की जांच और सील लगाने का काम किया जाएगा। नाप तौल कांटे की जांच का कैंप मंडी समिति के आग्रह पर नापतौल विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। उक्त जानकारी नापतौल विभाग के संजय पाटनकर ने दी।

Next Post

दिव्यांग महिला को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा

Fri Jul 2 , 2021
मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने संभागायुक्त को ज्ञापन दिया उज्जैन। पचास प्रतिशत दिव्यांग महिला को वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है। लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर मप्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा संभागायुक्त को ज्ञापन दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए मप्र राज्य कर्मचारी संघ के सचिव दिलीप […]