उज्जैन। मध्यप्रदेश शिक्षक जिला उज्जैन प्रांतीय आव्हान पर शिक्षकों की लंबित न्यायोचित मांगों के निराकरण के लिए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे दिये जाने वाले ज्ञापन के क्रम में गुरुवार को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
जिला अध्यक्ष नंदलाल सतीजा एवं सचिव जगदीश सिंह केलवा ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही मांग सहायक शिक्षकों शिक्षकों प्रधानाध्यापकों व्याख्याताओं तथा प्राचार्य को उनकी योग्यता के अनुसार प्राप्त वेतन के आधार पर अपग्रेड करते हुए शासन द्वारा घोषित उच्च पद भार नीति के आधार पर एक माह के अंदर पदनाम दिया जाए यह मांग पूर्णता अन आर्थिक है वित्तीय भार शून्य है।
जबकि गृह विभाग चिकित्सा विभाग और लोक निर्माण विभाग में अपने कर्मचारियों के पद नाम के आदेश जारी कर दिए हैं। वर्ष 2005 से नियुक्त अध्यापक संवर्ग वर्तमान में संविलियन शिक्षक संवर्ग को न्यू पेंशन समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे, शासन में जुलाई 2020 एवं 2021 की वेतन वृद्धि रोक रखी है उसके आदेश शीघ्र जारी कर वेतन वृद्धि का लाभ तत्काल दिया जाए एवं महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत जो राज्य शासन द्वारा पूर्व में स्थगित कर दिया गया था उसका भुगतान भी शीघ्र किया जाय। ज्ञापन के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया।
इस दौरान नंदलाल सतीजा जिला अध्यक्ष, जगदीश सिंह केलवा जिला सचिव, महेंद्र सिंह सिसोदिया ब्लॉक कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश दुबे, जय चौधरी उपसचिव, प्रकाशचंंद शर्मा, घनश्याम शर्मा, रतनलाल आंजना, मोहनलाल सोनी, सोहनलाल पंड्या, मदनलाल पांचाल, सुभाष सेठिया, विष्णु प्रसाद प्रजापति, तेजराम पोरवाल, किशोर चंद शर्मा, दिग्विजय सिंह चौहान प्रांतीय महामंत्री, प्रांतीय शिक्षक संघ बालमुकुंद गयारे बैरागी, राजाराम कच्छावा, गोपाल सिंह, बाबूलाल बैरागी प्रांतीय प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी, राजेंद्र रावल संगठन मंत्री, सुभाष जिला संगठन मंत्री, कमल किशोर कुलमी उज्जैन नगर अध्यक्ष, सत्यनारायण शर्मा अध्यक्ष, दिलीप जोशी ब्लॉक अध्यक्ष उज्जैन, प्रकाश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष तराना, मोहनलाल सोनी तहसील अध्यक्ष तराना, ओम प्रकाश दुबे तहसील अध्यक्ष घटिया, सगीत तहसील अध्यक्ष खाचरोद, धीरेंद्र सिंह पवार ब्लॉक अध्यक्ष खाचरोद, रमेशचंद कुमावत तहसील अध्यक्ष बडऩगर, अशोक शर्मा ब्लॉक प्रवीण शर्मा भाटी आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।