परम्पराओं का भी ट्रेंड बदल रहा कोरोना:उज्जैन के एक परिवार ने बेटी की शादी में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए; 8वां वचन लिया- जरूरतमंद को मशीन देकर समाजसेवा करेंगे

उज्जैन। कोरोना ने दूसरी लहर में बता दिया कि ऑक्सीजन कितनी जरूरी है। इसकी एक झलक उज्जैन की एक शादी में दिखी। यहां एक परिवार ने अपनी बेटी को दहेज में ऑक्सीजन के दो कंसंट्रेटर दिए। इनकी कीमत 1 लाख 40 हजार कीमत के दो कंसंट्रेटर। यही नहीं दूल्हे से 8वां वचन भी लिया। इसमें समाज की सेवा और दहेज में आई ऑक्सीजन मशीन को जरूरतमंदों को मुफ्त में देने का वचन लिया।

अक्सर दहेज में टीवी, फ्रिज, जेवरात समेत कैश भी दुल्हन के परिवार वाले देते हैं, लेकिन उज्जैन के अम्बोदिया के अंकित ग्राम में गोयल परिवार ने मिशाल पेश की। उज्जैन निवासी अंकित आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल की बड़ी बेटी मोनिका की शनिवार को शादी हुई। इसमें पुणे में असिस्टेंट सीए के पद पर काम करने वाला दूल्हा अंकित महाराष्ट्र के यवतमाल से बारात लेकर आया। शादी में फेरे से पहले दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें दूल्हा- दुल्हन को दहेज में दी गई।


सात नहीं आठ वचन दिलवाए
सभी शादियों में परंपरा के अनुसार दूल्हा-दुल्हन को सात वचन पंडित दिलवाते हैं, लेकिन अंकित और मोनिका ने आठ वचन लिए गए। आठवां वचन समाजसेवा का लिया गया। दरअसल दुल्हन पिछले 25 सालों से सेवाधाम आश्रम में मूक बधिर और बेसहारा बच्चों की सेवा कर रही है। इसलिए, दूल्हे को भी समाजसेवा और ऑक्सीजन मशीन को जरूरतमंदों को फ्री में देने का संकल्प दिलाया गया।

बारातियों से लगवाए पौधे
उज्जैन के गोयल परिवार की यह शादी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुई धूमधाम से हुई। इस दौरान बारात में आए सभी 20 बारातियों से अंकित धाम में पौधे लगवाए गए और दूसरों को प्रेरणा देना का संकल्प भी लिया।

Next Post

देव भूमि में 20 वर्षों में 11वां मुख्यमंत्री

Sat Jul 3 , 2021
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लिये अपेक्षित परिणाम ना आने के बाद अपशकुनों से पीछा ही नहीं छूट रहा है। ताजा मामला देव भूमि ‘उत्तराखंड’ का है जहाँ भाजपा के नेतृत्व ने चार माह पूर्व 10 मार्च को वहाँ के 57 भाजपा विधायकों की उपेक्षा कर पौढ़ी गढ़वाल […]