PWD के सब इंजीनियर पर जानलेवा हमला:सड़क निर्माण को लेकर BJP नेता ने अपने साथियों के साथ लोहे की रॉड, फावड़ा और लाठियों से पीटा, 15 लोगों पर FIR

छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ललौनी गांव में शनिवार की शाम भाजपा नेता और PWD के सब इंजीनियर के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर सब इंजीनियर पर लोहे की रॉड, फावड़ा और लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया। इस मारपीट से सब इंजीनियर के दोनों पैर सहित सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने भाजपा नेता सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PWD के सब इंजीनियर रामादीन यादव ( 53) शनिवार की शाम ललौनी गांव में निर्माणाधीन सीसी रोड का निरीक्षण करने पहुंचा। इस दौरान भाजपा नेता दद्दा ललौनी और सब इंजीनियर के बीच भाजपा नेता के दरवाजे पर सीसी रोड डालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पूर्व सरपंच भाजपा नेता दद्दा ललौनी ने संजय सिंह, वीरू सिंह और सिंघम सहित 15 साथियों के साथ मिलकर लाठी, लोहे की रॉड और फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले से सब इंजीनियर के दोनों पैरों, हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट से घायल बस इंजीनियर को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दद्दू ललौनी छतरपुर-टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक के करीबी माने जाते हैं। थाना टीआई राजेश बंजारे ने बताया कि घायल सब इंजीनियर की शिकायत पर दद्दा ललौनी सहित 15 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जान बचाकर एक घर में छिप गया सब इंजीनियर

भाजपा नेता और उसके साथियों द्वारा किए गए हमले से बचने के लिए सब इंजीनियर रामदीन यादव ललोनी गांव के ही एक घर में अपनी जान बचाने के लिए छिप गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद सब इंजीनियर ने विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घायल सब इंजीनियर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। सब इंजीनियर ने बताया कि यदि जान बचाकर पास के घर में न घुसता तो भाजपा नेता और उसके साथी मिलकर मेरी हत्या कर देते।

Next Post

शकेब बस्ती के निवासियों का ऋणी हो गया है उज्जैन

Sun Jul 4 , 2021
महाकाल मंदिर क्षेत्र विस्तार के लिये बेगमबाग कॉलोनी के नजदीक स्थित शकेब बाग कॉलोनी के 144 मकानों को जिला प्रशासन ने जिस सूझबूझ और प्रशासनिक परिपक्कवता का परिचय देते हुए हटाकर भूमि को समतल करने का कार्य किया है वह काबिले तारीफ है। इस बस्ती को हटाये जाने को लेकर […]