भोपाल में वैक्सीनेशन के दौरान हंगामा :400 डोज के स्लॉट 2 घंटे में ही बुक, इंतजार में खड़े 800 से ज्यादा लोगों का गुस्सा फूटा

70 साल के बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़े

भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को लोगों को कोवीशील्ड का सेकेंड डोज लगाया जा रहा है। भोपाल में 25 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 10 हजार लोगों को डोज लगाया जाएगा, लेकिन वैक्सीनेशन के शुरुआत के दो-तीन घंटे में ही कई सेंटरों पर हंगामे जैसी स्थिति बन गई। शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वैक्सीनेशन सेंटर में 2 घंटे के भीतर ही सारे स्लॉट बुक हो गए। जब बाहर खड़े करीब 800 लोगों को वैक्सीन नहीं लगने की जानकारी दी गई, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे हंगामा करने लगे। मामले को संभालने के लिए हबीबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर 12.30 बजे तक हंगामा होता रहा।

शिवाजी नगर के इस सेंटर पर कुल 400 डोज लगाई जानी है। इसके स्लॉट 11 बजे तक बुक हो चुके थे। इस कारण स्टाफ ने रजिस्ट्रेशन करने ही बंद कर दिए। बाहर खड़े लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई। यह बात जब लोगों को पता चली तो वे नाराज हो गए। इधर, वैक्सीन लगाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। इस कारण हबीबगंज थाने से पुलिस बुलाना पड़ी।

लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

पुलिस ने हटाया
जिस कमरे में रजिस्ट्रेशन हो रहे थे, उसके बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी। इनमें से कई लोग हंगामा करने लगे तो पुलिस को भी सख्ती बरतनी पड़ी। कई लोगों को पुलिसकर्मी ने धक्का देकर हटाया। कुछ लोग वैक्सीनेशन रूम में भी पहुंच गए और स्टॉफ से नोकझोंक करने लगे। टीआई राकेश श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिसकर्मी वैक्सीन खत्म होने एवं सर्वर नहीं चलने का हवाला देते हुए लोगों को लौटा दिया। जिस रूम में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था, वहां से भी लोगों को बाहर निकाल दिया गया।

दो घंटे से लाइन में लगे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी
इस सेंटर में बाग सेवनिया से सेकेंड डोज लगवाने के लिए 70 साल के बुजुर्ग बब्बन चौरड़िया बेटे एवं पोते के साथ आए थे। करीब दो घंटे तक वे लाइन में ही लगे थे। इस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे होकर गिर पड़े। उनके सिर में चोट आई। बेटे व पोते ने उन्हें संभाला। साथ ही मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया।

लोगों का गुस्सा फूटा, बोले- वैक्सीन कम थी तो सुबह बता देते
घंटों कतार में लगे लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। तुलसीनगर के आरसी मिश्रा ने बताया कि कोवीशील्ड का सेकेंड डोज लगवाने के लिए सुबह 7 बजे से ही सेंटर पर आ गए थे। 11 बजे तक कतार में लगे रहे। इसके बाद हमें कह दिया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। जब वैक्सीन कम थी तो सुबह ही बता देते, इतनी देर तक भूखे-प्यासे लाइन में तो खड़े होना नहीं पड़ता।

वैशाली नगर के संजय शर्मा का कहना था कि 75 वर्षीय मां को कोवीशील्ड का सेकेंड डोज लगाया जाना है। सुबह से ही उन्हें लेकर आ गया था, लेकिन अब वैक्सीन खत्म होने की बात कह रहे हैं। सुबह से ही परेशान हो रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं
शिवाजी नगर के इस सेंटर पर लोगों की इतनी भीड़ थी कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ गई। लोग एक-दूसरे से सटकर ही खड़े थे। इन्हें समझाने वाला कोई नहीं था। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार भी कुछ नहीं कह रहे थे। पुलिस ने जरूर कुछ देर लोगों को समझाइश दी, पर फिर से स्थिति पलट गई। होशंगाबाद में दोपहर डेढ़ बजे तक वैक्सीन खत्म हो गई।

Next Post

बदमाश ने पीछे से पकड़ा तो युवती ने पेट में कोहनी मारकर काबू में कर लिया

Mon Jul 5 , 2021
लुटेरे को पकड़वाने पर पुलिस करेगी 15 अगस्त को सम्मानित उज्जैन, अग्निपथ। दहशरा मैदान एटीएम में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाश ने चाकू मारकर युवती से 10 हजार रुपए लूटने का प्रयास किया। लेकिन साहसी युवती ने घायल होने पर भी उसे काबू में कर माधवनगर थाने पहुंचा दिया। बदमाश को […]
ईशा