लुटेरे को पकड़वाने पर पुलिस करेगी 15 अगस्त को सम्मानित
उज्जैन, अग्निपथ। दहशरा मैदान एटीएम में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाश ने चाकू मारकर युवती से 10 हजार रुपए लूटने का प्रयास किया। लेकिन साहसी युवती ने घायल होने पर भी उसे काबू में कर माधवनगर थाने पहुंचा दिया। बदमाश को रंगेहाथ पकड़वाने पर पुलिस विभाग युवती को 15 अगस्त को सम्मानित करेगा।
सेठीनगर निवासी ईशा पिता मोहन खंडेलवाल (27) साफ्टवेयर इंजीनियर है। पिता के इलाज के लिए वह छोटी बहन निकिता के साथ दोपहर करीब 3 बजे दशहरा मैदान स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपए निकालने गई थी। यहां 10 हजार रुपए निकालते ही ताक में बैठे वाल्मीकि नगर निवासी दीपेश पिता सुरेश खोड़े एटीएम में चाकू लेकर घुसा और ईशा को पीछे से पकडक़र रुपए छीनने लगा। हाथापाई में चाकू से ईशा के हाथ पर खरोंच आ गई बावजूद उसने दीपेश के पेट में कोहनी मारकर खुद को छुड़ाया।
बाद में चोंट से तिलमिलाए दीपेश से दोनों बहनें भिड़ गई। यह देख आसपास मौजूद लोग भी पहुंच गए और दीपेश को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही माधवनगर के आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी व और मुकेश चौहान मौके पर पहुंचे और दीपेश को थाने ले गए। यहा ईशा की रिपोर्ट पर लूट का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पहले मां से चेन स्नेचिंग
खास बात यह है कि ईशा के पिता की क्षेत्र में किराना दुकान है। गत वर्ष उनकी मां दुकान संचालित कर रही थी। इसी दौरान बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपट ले गया था। हालांकि पुलिस ने बाद में बदमाश को पकड़ लिया था।
और वारदातों का खुलासा
एसआई महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि ईशा की दबंगता से हाथ आए बदमाश दीपेश का रिकार्ड खंगाल रहे हैं। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे। पूछताछ करने पर क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग और अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
इनका कहना है..
युवती ने हिम्मत का परिचय देते हुए बदमाश को रंगेहाथ पकड़ाया है वह सराहनीय है। साहसी युवती को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। -सत्येंद्र कुमार शुक्ल,एसपी