उज्जैन। हिंदी एवं काव्य मंच के गौरव ठहाकाधीश पंडित ओम व्यास ओम की 12वीं पुण्य तिथि 8 जुलाई प्रात: 9 बजे तरणताल स्थित स्मारक स्थल पर हास्य व्यंग्य की धमचक होगी।
ओम हास्याय नम: के संयोजक स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास एवं सचिव व्यंग्यकार मुकेश जोशी ने बताया कि चोटी के चोटी वाले, गोल गोल चश्मों वाले कवि हास्याचार्या पंडित ओम व्यास ओम की पुण्य तिथि पर हास्य रसिकों द्वारा अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। पुण्य स्मरण समारोह अवसर पर ’हास्य फंगस सम्मान युवा कवि सुगन चंद्र जैन को दिया जाएगा। व्यं
ग्य वेक्सीन अलंकरण पंडित भरत पंड्या के खाते में दर्ज होगा, फोकट मज़ा सम्मान शायर रफीक नागौरी को प्रदत्त किया जाएगा। आयोजन के सेनेटाजर डायरेक्टर हास्य कवि सुरेन्द्र सर्किट रहेंगे।
सोश्यल डिस्टेसनिंग व्यवस्था के इंचार्ज अंतर्राष्ट्रीय कवि अशोक भाटी के जिम्मे की गई है। समारोह में रोतले, सुमडे, एकल सुडले घरानों के महानुभाव आमंत्रित नहीं है। हास्य, व्यंग्य, मस्ती से परिपूर्ण समारोह में ओम व्यास प्रेमियों को मुस्कराने का आग्रह प्रेमसिंह यादव, संजय, कविता ओम व्यास, रंजना, ओजस, तेजस व्यास ने किया है।
कार्यक्रम कोरोना गाईड लाइन के अनुसार किया जाएगा। वर्षा की स्थिति में कार्यक्रम स्वस्थ संसार जिम पर होगा।