नूरी खान ने सिंधिया के काफिले को दिखाए काले झंडे, घर में घुसी पुलिस, घसीटकर ले गई

सिंधिया पौधरोपण के लिए भाजपा शहर अध्यक्ष विवेक जोशी के घर जा रहे थे

उज्जैन। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान ने अपने घर की छत से भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए। उन्होंने कांग्रेस सरकार गिराने में सिंधिया की भूमिका पर नाराजगी जताते हुए काले झंडे दिखाए। इसमें उनका बेटा भी शामिल था।

मंगलवार को सिंधिया भाजपा नगर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी के घर पर पौधरोपण के लिए जा रहे थे। अचानक हुए घटनाक्रम से भौंचक पुलिस कुछ समझ नहीं पाई और नूरी खान के घर में घुसकर उन्हें पकडऩे पहुंच गई। इससे नाराज नूरी खान सडक़ पर आ गई और उन्हें काले झंडे दिखाने लगी। इस दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ा और घेरकर खड़े हो गए।

बाद में महिला पुलिसकर्मी और सीएसपी पल्लवी शुक्ला मौके पर पहुंची और नूरी खान को घसीटते हुए लेकर गई। उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

वहीं दूसरी तरफ युवक कांग्रेस ने भी तीन स्थानों पर सिंधिया को काले झंडे दिखाए। भरत शंकर जोशी सहित युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता अंजूश्री होटल के सामने ’काले झंडे दिखाना चहाते थे। परंतु पुलिस द्वारा कार्यवाही करते उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया ।

युवा कांग्रेस उ’जैन दक्षिण विधानसभा उपाध्यक्ष मोहसिन पठान द्वारा माधवनगर अस्पताल के सामने सिंधिया को काले झंडे दिखाए गए इस दौरान हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी की पठान सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झड़प हुई। तरण ताल पर शंकर परमार, कृष्णा कौशिक, हर्ष जैन के द्वारा काले झंडे दिखाए गए। ऋषिषनगर चौराहा पर यश जैन, विशु यादव द्वारा काले झंडे दिखाए गए।

Next Post

उज्जैन अनाज तिलहन संघ की कार्यकारिणी भंग, अगस्त में चुनाव

Tue Jul 6 , 2021
26 को सामान्य सभा की बैठक होगी, चुनाव अधिकारी होगा नियुक्त उज्जैन। अनाज तिलहन संघ की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगस्त में चुनाव होंगे। 23 सदस्यीय कार्यकारिणी में से दो सदस्यों की मौत हो चुकी […]