मंगलसूत्र गिरवी रखकर महिला ने जमा कराया बिजली बिल

इस महीने फिर 5 हजार का थमाया

उन्हेल। बिजली के मनमाने बिल आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। बिल में सुधार के लिए चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में कर्ज लेकर बिल चुकाने वालों को दोबारा ज्यादा राशि के बिल थमाए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला यहां के वार्ड 14 निवासी आशाबाई पति आशाराम का सामने आया है।

गरीब महिला ने बीते माह 3 हजार रुपए का बिजली बिल आने पर बिजली कंपनी में सुधार के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई राहत नहीं मिली तो उसने अपना मंगलसूत्र गिरवी रखकर बिल चुकाया। इसके बाद उसे इस महीने फिर 5 हजार रुपए का बिल थमा दिया। इसको लेकर जब महिला विद्युत विभाग पहुंची तो सुपरवाइजर कैलाश कुमावत ने आशाबाई की नहीं सुनी। उपभोक्ता द्वारा आवेदन देने के बाद भी विभाग द्वारा उपभोक्ता के घर पर जाकर लोड देखने नहीं पहुंचे। उपभोक्ता के परिवार में सिर्फ 2 सदस्य है और बिजली का बिल 5000 रुपये का बिल प्राप्त हुआ है।

महीनों की इकट्ठी रीडिंग

विद्युत वितरण विभाग की मनमानी से इन दिनों अधिकांश उपभोक्ता खासे परेशान हैं। कई कई महीने तक मीटर रीडिंग नहीं हो रही है। इसके बाद भी अनाप शनाप बिजली बिल भेजा रहा रहा है। सुधार के लिए उपभोक्ता बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उपभोक्ताओं को आफिस पहुंचने पर जिम्मेदार अधिकारी के नहीं मिलने से खासी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों के छुट्टी पर होने के कारण लोगों का काम होना तो दूर कोई उनका दुखड़ा सुनने वाला तक नहीं मिल रहा। बिजली बिल में गड़बड़ी की उपभोक्ताओं की यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है।

इनका कहना

मुझ गरीब वर्ग की महिला को पूर्व में 3000 का बिल दिया गया था मैंने अपना मंगलसूत्र गिरवी रख विद्युत बिल जमा कराया था। इस माह फिर 5000 का बिल मिला है। इस में सुधार के लिए आवेदन लेकर विद्युत मंडल पहुंची थी परंतु अधिकारी अवकाश पर होने की वजह से मेरी समस्या का निराकरण नहीं पाया। -आशा बाई, उपभोक्ता

मेरे समक्ष महिला उपभोक्ता द्वारा पूर्व माह में आवेदन आया था जो उपभोक्ता द्वारा विद्युत खपत हुई है उसी आधार उपभोक्ता को बिल दिया गया। – कैलाश कुमावत, सुपरवाइजर

Next Post

खबरों के उस पार: हालात बना रहे अपराधी..!

Tue Jul 6 , 2021
सोमवार को फ्रीगंज के दशहरा मैदान पर स्थित एटीएम पर लूट के प्रयास की घटना हुई थी। जिसमेें एक युवक ने साफ्टवेयर इंजीनियर युवती को चाकू दिखाकर लूटने का प्रयास किया था। युवती के साहस के कारण युवक वारदात को अंजाम नहीं दे पाया और पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में […]

Breaking News