जांच अधिकारी का दबाव डालकर बयान लेने का वीडियो सामने आया
उज्जैन,अग्निपथ। भैरवगढ़ क्षेत्र में आठ दिन पहले जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। वजह एक पक्ष के तीन को फ्रैक्चर और एक को लकवा मार जाने के बाद भी धारा नहीं बढ़ाना तो दूसरे पक्ष के लोगों के हादसे में घायल होने पर भी पीडि़तों पर बड़ी कार्रवाई करने का आरोप है। खास बात यह है कि इस संबंध में एसआई का पीडि़तों पर दबाव डालते हुए बयान लेने का वीडियो भी सामने आया है।
उन्हेल रोड स्थित ग्राम धुलेटिया में मांगीलाल जायसवाल की जमीन पर पड़ोसी शंकरलाल आंजना और उसके भाइयों ने कब्जा कर रखा है। इसी बात पर 28 जून को दोनों पक्षों में विवाद हो गया। घटना में जायसवाल परिवार के 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से मांगीलाल का सिर फटने और पुत्र गोपाल, बहू सोना और बेेटी अनिता को फै्रक्चर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने शंकर, भगवान, मोहन, दशरथ व दो अन्य पर केस तो दर्ज किया, लेकिन मांगीलाल को सिर में चोट की वजह से लकवा मारने और तीन के फ्रैक्चर होने पर भी धारा 323, 324, 452 34 लगाई। मांगीलाल के भानजे गजेश जायसवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों से लेन-देन कर मामूली धाराएं लगाईं और एसआई केके मालवीय ने बयान भी दबाव डालकर लिया इसलिए तलवार की जगह लाठी लिखी। उन्होंने एसपी से शिकायत के साथ ही एसआई मालवीय का दबाव डालकर बयान लेते वीडियो भी जारी किया है।
हादसे में घायल को हमले में बताया
पुलिस के मुताबिक घटना में दूसरे पक्ष से भी पांच लोगों को चोट लगी थी। मेडिकल रिपोर्ट में सभी को शार्प चोट से स्पष्ट था कि धारदार हथियार से हमला किया गया था। इसलिए जायसवाल परिवार पर 323, 324, 294, 506 व 34 लगाई है। इधर गजेश का आरोप है कि तीन आरोपियों ने कार पलटाकर खुद को घायल किया, लेकिन पुलिस ने हमले से चोट बता दी।