उज्जैन। उज्जैन के आरकेडी पंजाबी ढाबे में रविवार देर रात कुछ बदमाशों ने ढाबा मालिक से मारपीट कर तोड़फोड़ किया। जिसमें ढाबा मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने खाना खाने के बाद बने बिल 1510 रुपए मांगने पर वेटर और मालिक पीटा और रॉब दिखाते हुए कहा कि हमारा बिल कहीं नहीं लगता है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ढाबा मालिक द्वारा बताए 7 नाम में से 3 को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
ढाबा मालिक अमोद ने बताया कि ढाबे पर 7 लोग भोजन करने आए थे। जिन्होंने खाने के बाद बने बिल को देने से वेटर को मना किया। जब वेटर ने जोर दिया बिल देने पर तो उन्होंने वेटर के साथ मारपीट की। बात विवाद में बदल गई। जिसमें मुझे सर में 3 टांके आए हैं। पथराव किया ढाबे में तोड़फोड़ की। हमने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। हमारे दूसरे ग्राहकों की 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
यह है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित सांवेर रोड हाईवे पर बने एक निजी ढाबे का है। जहां देर रात 10:50 बजे करीब खाना खा कर जा रहे 7 लोगों ने वेटर से बदसलूकी करने लगे। खाना खाने के बाद 1510 रुपए का बिल बना था। जो वो नहीं देना चाहते थे। रौब झाड़ते हुए उनका कहना था हमारा बिल कहीं नहीं लगता है। वेटर ने मालिक से कहकर बिल के पैसे लेना चाहे तो बदमाशों ने मालिक पर लात घुसे बरसाए और ढाबे पर पथराव करना शुरू कर दिया।