MP में आतंकी हमले की आशंका पर रेड अलर्ट!: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने UP में आतंकियों के मॉड्यूल पकड़े जाने के बाद चेताया, DGP को रेड अलर्ट जारी करने के निर्देश

भोपाल। उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं की साजिश को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को निर्देश दिया है। उन्होंने DGP से कहा है कि प्रदेश में चिह्नित सिमी और आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों की पहचान करें।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने पूरे मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना की साजिश को ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट कर दिया है। प्रदेश में चिन्हित और संदेही सिमी और अलकायदा से संबंधित लोगों की पहचान और निगरानी करने को कहा गया है। गृहमंत्री ने कहा कि मैंने DGP को निर्देश दिए हैं कि तत्काल प्रदेश के अंदर अलर्ट कर आदेश जारी कर दें।

Next Post

बारिश का कहर:हिमाचल और कश्मीर में बादल फटा, कुल्लू में नदी का पानी आने के बाद बस्ती खाली कर रहे लोग; बिहार के 14 जिलों में यलो अलर्ट

Mon Jul 12 , 2021
नई दिल्ली। करीब एक महीने तक शांत रहा मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में एक-दो दिन से रुक-रुककर बारिश जारी है तो मध्य प्रदेश में 17 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 14 जिलों में भारी […]