जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के धरने में बोले विधायक वानखेड़े
आगर मालवा, अग्निपथ। जब भी कोरोना काल की याद आ जाती है तो मन घबरा जाता है। इसी अस्पताल में कोने में बैठकर लोग विलाप करते थे कि इन्होंने हमारे रिश्तेदारों को मार दिया। लोग ऑक्सीजन की कमी व अन्य अव्यवस्थाओं के कारण मौत के मुंह में गए। मुख्यमंत्री, कलेक्टर से लेकर भाजपा के नेता 15 दिन में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का दावा करते रहे जो अब तक नहीं लगा है। यदि आप में हैसियत नहीं है तो हमें बता दो, हम 15 दिन में ही प्लांट लगवा देंगे।
यह बात विधायक विपिन वानखेड़े ने सोमवार को यहां जिला चिकित्सालय में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान कही। जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक, सीटी स्कैन मशीन सहित अन्य सुविधाओं में अव्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस ने सोमवार को धरना दिया। विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कोरोना की तीसरी लहर आए और जनता ऑक्सीजन के लिए तरसती रहे इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
जिला प्रशासन खुद प्लांट लगवाए और यदि नहीं लगवा सकते हैं तो हम तैयार हैं। विधायक निधि से हम लगवाएंगे। इस बात की बी गारंटी देता हूँ कि 15 दिन में ऑक्सीजन प्लांट तैयार करवा देंगे। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं जनता के हक की लड़ाई के लिए धरना दे रहे।
मौत के आंकड़े भी झूठे
विधायक ने आरोप लगाया कि कोरोना से मौत के मामले में भी सरकार और प्रशासन झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं। सरकारी आंकड़ों में आगर जिले में 68 लोगो की मृत्यु होना बताया है। जबकि इस बीमारी से मरने वाले 1346 लोगों की सूची बनाकर दी है। अगले 10 दिन में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हुई तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।
ये थे मौजूद
धरना आंदोलन के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव गुड्डू लाला, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, अर्जुन सिंह, पारस जैन, राउफ मुल्तानी, अब्दुल वहाब ने संबोधित किया। इस अवसर पर बीज नगरी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द सिंह, देवेंद्र वर्मा, कमल जाटव, पीयूष पालीवाल, देवराज ठाकुर, नीलेश जैन सुवासरा, धर्मेंद्र पालीवाल, हरिओम यादव, इमरान अली, अनमोल वर्मा, राजेश मालवीय, राजू मेव, नरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह सहित समस्त कांग्रेस जन उपस्थित थे।